Gold rate today: सप्ताह के आखिरी दिन सोने की कीमत (Gold price today) में गिरावट देखी जा रही है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 62 रुपए की गिरावट के साथ 51640 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 14 रुपए की मामूली तेजी के सात 51959 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड इस समय 1756 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.
ये भी पढ़ें– सिर्फ 9 रुपये में करिये भारत से वियतनाम की यात्रा! जानिये क्यों मिल रही है इतनी सस्ती टिकट?
चांदी में आज मामूली तेजी देखी जा रही है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर चांदी की कीमत में 60 रुपए की तेजी देखी जा रही है और यह 55449 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है. दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 27 रुपए की तेजी के साथ 56500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट सिल्वर 19.25 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रही है.
24 कैरेट सोने का भाव
ये भी पढ़ें– SEBI ने टाइटन में इनसाइडर ट्रेडिंग करने वाले लोगों पर लगाया जुर्माना, जानिए क्या है मामला.
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कल शाम को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 5209 रुपए प्रति ग्राम था. 22 कैरेट गोल्ड का भाव 5084 रुपए प्रति ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड का भाव 4636 रुपए प्रति ग्राम, 18 कैरेट गोल्ड का भाव 4220 रुपए प्रति ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड का भाव 3360 रुपए प्रति ग्राम था. इस कीमत में 3 फीसदी का जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.
999 प्योरिटी वाले सोने का भाव
ये भी पढ़ें– Battery Waste Management : फायदे की खबर! ग्राहकों से बैटरी वापस खरीदेंगी कंपनियां,सरकार ने क्यों दिया यह आदेश
वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का बाव 52094 रुपए प्रति दस ग्राम था. 995 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 51885 रुपए प्रति दस ग्राम, 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 47718 रुपए प्रति दस ग्राम, 750 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 39071 रुपए प्रति दस ग्राम और 585 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 30475 रुपए प्रति दस ग्राम था. 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 55883 रुपए प्रति किलोग्राम थी.