7th Pay Commission: उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ाने का ऐलान सरकार की तरफ से सितंबर के पहले हफ्ते में हो सकता है. जिसका भुगतान दो महीने के एरियार के साथ सितंबर की सैलरी में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें– नए नियम: 1 सितंबर से आपकी जेब पर असर डालेंगे कई बदलाव, एक जगह फायदा भी होगा!
7th Pay Commission DA Hike: गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा समेत कई राज्य सरकारों ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Mehngai Bhatta) बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (DA Hike) पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि सरकार सितंबर के पहले हफ्ते में इस पर ऐलान कर सकती है. हालांकि सरकार की तरफ से इस पर किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं आया है. पिछले दिनों केंद्रीय राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लोकसभा में यह साफ कर दिया है कि फिलहाल आठवां वेतन आयोग नहीं आएगा.
मार्च में बढ़ा था कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
7th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अंतिम बार मार्च 2022 में 3 प्रतिशत बढ़ाया गया था. उस समय इसे 31 से बढ़ाकर 34 प्रतिशत किया गया था. उस समय डीए में की गई बढ़ोतरी को 1 जनवरी से लागू किया गया था और कर्मचारियों को दो महीने के एरियर के साथ सैलरी दी गई थी. नियमानुसार हर छह महीने पर डीए में बढ़ोतरी की जानी चाहिए. इस हिसाब से कर्मचारियों की डीए हाइक 1 जुलाई से ड्यू है.
DA में कितनी होगी बढ़ोतरी?
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में कितना इजाफा होगा, इसके लिए सरकार AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) इंडेक्स के आंकड़ों का इस्तेमाल करती है. AICPI-IW के पहली छमाही के आंकड़े जारी हो गए हैं. जून में इंडेक्स 129.2 पर पहुंच गया है. इंडेक्स में आई तेजी से DA में 4 प्रतिशत की वृद्धि तय है.
कब आएगा 38% DA का पैसा?
महंगाई भत्ते (Dearness allowance) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 38% पर पहुंच जाएगा. सितंबर के शुरुआत में यदि इसका ऐलान किया जाता है तो बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा. ऐसे में इसमें जुलाई और अगस्त का एरियर भी शामिल रहेगा. आइए देखते हैं 4 प्रतिशत डीए के साथ न्यूनतम और अधिकतम बेसिक सैलरी कितनी बढ़ जाएगी?
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये
ये भी पढ़ें– Ameya IPO : 30 अगस्त तक लगा सकते हैं दांव, प्राइस बैंड व सब्सक्रिप्शन समेत देखें आईपीओ से जुड़ी सारी डिटेल्स
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये