पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी के भाव दबाव में ही चल रहे थे. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने और चांदी के भाव में तेजी देखी जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज दोनों कीमती धातुओं के रेट में उछाल आया है.
ये भी पढ़ें– Business Idea : एक बार पौधा लगाने पर 5 साल तक मिलता है फल, बंपर मुनाफे के लिए कैसे और कितनी लागत में करें खेती?
नई दिल्ली. आज यानी शुक्रवार, 2 सितंबर, को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी के भाव हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव (Gold Price Today) 0.01 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. वहीं, आज चांदी के वायदा भाव में 1.12 फीसदी की अच्छी-खासी तेजी आई है. अंतरराष्ट्री बाजार में भी सोना और चांदी के स्पॉट रेट आज तेजी लिए हुए हैं.
MCX पर 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना सुबह 10:05 बजे 6 रुपये की तेजी के साथ 50076 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोने में ट्रेडिंग आज 50,050 रुपये से शुरू हुई थी. भाव खुलने के बाद एक बार तेजी आई और रेट 50,123 रुपये हो गया. लेकिन बाद में भाव थोड़ा लुढ़का और रेट 50076 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया
चांदी की बढ़ी चमक
कुछ दिनों की सुस्ती के बाद चांदी का भाव आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अच्छा-खासा चढ़ा है. चांदी का रेट शुक्रवार को 577 रुपये बढ़कर प्रति किलो 52,300 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 52519 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ ही देर बाद भावों में उछाल आया और यह 52,519 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि, यह ज्यादा देर टिका नहीं और फिर टूटकर 52,300 रुपये पर आ गया.
इस महीने और गिर सकता है सोना!
सितंबर महीने में दाम नीचे जा सकते हैं. सितंबर में दाम 49,000 से 50,000 रुपये प्रति दस ग्राम रह सकते हैं. लेकिन अक्टूबर के बाद इसमें बढ़ोतरी होना लगभग तय है. कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि फेड द्वारा ब्याज दरों में इजाफा किया जाने के बाद ग्लोबल बाजारों में सोने और चांदी के दामों तेजी आने की संभावना है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी
शुक्रवार को अंतरराष्ट्री बाजार में भी सोने और चांदी में तेजी लिए हुए है. अमेरिकी बाजारों में सोने का भाव 0.12 फीसदी बढ़कर 1699.55 डॉलर प्रति औंस हो गया है. इसी तरह चांदी का स्पॉट रेट भी आज 0.021 फीसदी चढ़कर 17.87 डॉलर प्रति औंस रह हो गया है.
ये भी पढ़ें– Indian Bank Loan : इंडियन बैंक ने बढ़ाया एमसीएलआर, चेक करें अब कितना महंगा हो गया आपका होम और ऑटो लोन
गौरतलब है कि कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना अपने 6 सप्ताह के निचले स्तर पर पर पहुंच गया था. यूएस डॉलर में मजबूती और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढोतरी से पिछले कुछ दिनों से सोना दबाव में है. बाजार जानकारों का कहना है कि यूएस डॉलर और बॉन्ड यील्ड में करेक्शन होने पर ही सोने के भाव चढ़ सकते हैं.