हाल के दिनों में कई बैंकों ने लगातार एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. करुर वैश्य बैंक भी अब इन बैंकों की सूची में शामिल हो गया है. बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में 1.25 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है.
ये भी पढ़ें– Tata Play IPO: टाटा ग्रुप की एक और कंपनी आईपीओ लाने की कतार में, क्या है कंपनी का बिजनेस?
नई दिल्ली. निजी व सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक लगातार एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. इसे आरपीओ द्वारा रेपो रेट बढ़ाए जाने के असर के रूप में देखा जा रहा है. इसी फेहरिस्त में एक नया नाम अब करूर वैश्य बैंक का शामिल हो गया है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये कम की जमाराशि वाली एफडी पर ब्याज दरों में इजाफा किया है.
यह इजाफा 31 दिन से लेकर 6 साल की जमा अवधि वाली एफडी पर किया गया है. इससे कम की मैच्योरिटी वाले फिक्स्ड डिपॉजिट्स पर ग्राहकों को पुरानी दर पर ही ब्याज मिलता रहेगा. एफडी पर बैंक की नई ब्याज दरें 1 सितंबर से लागू हो रही हैं. बैंक 7 से 30 दिन की एफडी पर 4 फीसदी ब्याज देना जारी रखेगा.
इन टेन्योर्स पर बढ़ गई ब्याज दर
बैंक ने 31-45 दिन की एफडी पर ब्याज को बढ़ाकर 5.25 फीसदी कर दिया है. पहला यह 4 फीसदी था. 46-90 दिन की एफडी पर 4.25 फीसदी की जगह 5.25 फीसदी और 91 से 120 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी की जगह 5.25 फीसदी ब्याज मिलेगा. 121 दिन से 180 दिन की एफडी पर 4.5 फीसदी की जगह 5.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. 181 से 270 दिन की एफडी पर 5.75 फीसदी, 271 दिन से लेकर 1 वर्ष से कम की एफडी पर 5.90 फीसदी, 1 से 2 साल की बीच की एफडी पर 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा. 2-3 साल के बीच की एफडी पर ग्राहकों को अब 5.85 फीसदी की जगह 6.10 फीसदी ब्याज मिलेगा. 3 साल से 6 साल या उससे अधिक की मेच्योरिटी वाली एफडी पर ब्याज 6 फीसदी से बढ़ाकर 6.10 फीसदी कर दिया है. बैंक अपनी टैक्स सेवर एफडी केवीबी-टैक्स शील्ड पर 5.90 फीसदी ब्याज देना जारी रखेगा. यह 5 वर्ष की मेच्योरिटी वाली एफडी स्कीम है.
ये भी पढ़ें– YES बैंक ने एनआरई एफडी के ब्याज दरों में किया इजाफा, चेक करें नई दरें
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दर
बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 1 से साल के बीच की एफडी पर 6.50 फीसदी का ब्याज देगा. इस पर पहले 6.25 फीसदी ब्याज मिलता था. 2-3 साल के बीच की एफजी पर अब 6.35 फीसदी की 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. 3-5 साल के बीच की एफडी पर बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 6.60 फीसदी का ब्याज देगा. वहीं, 5 से लेकर 10 साल की एफजी पर अब 6.50 फीसदी की जगह 6.60 फीसदी ब्याज वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा.