All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tata Play IPO: टाटा ग्रुप की एक और कंपनी आईपीओ लाने की कतार में, क्या है कंपनी का बिजनेस?

IPO

अब टाटा ग्रुप की टाटा प्ले (Tata Play) अपना आईपीओ (IPO) लाने जा रही है. Tata Play को पहले Tata Sky के नाम से जाना जाता था. कंपनी इस महीने के अंत तक आईपीओ के लिए सेबी के पास पेपर जमा करा सकता है. सूत्रों के मुताबिक, यह इश्यू कम से कम 2 हजार से 3 हजार करोड़ रुपए के बीच हो सकता है.

ये भी पढ़ेंYES बैंक ने एनआरई एफडी के ब्याज दरों में किया इजाफा, चेक करें नई दरें

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से जारी अस्थिरता और अनिश्चतता काफी हद तक कम होने के बाद आईपीओ मार्केट ने फिर से रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. हर हफ्ते अब आईपीओ आने लगे हैं. अब टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा प्ले (Tata Play) अपना आईपीओ (IPO) लाने जा रही है.  Tata Play को पहले Tata Sky के नाम से जाना जाता था. Tata Play वास्तव में टाटा समूह (Tata Group) और वाल्ट डिज्नी इंडिया (Walt Disney India) का एक ज्वाइंट वेंचर है.

टाटा समूह के उपग्रह टेलीविजन व्यवसाय टाटा स्काई को वर्ष की शुरुआत में टाटा प्ले लिमिटेड के रूप में दोबारा ब्रांडेड किया गया था. कंपनी इस महीने के अंत तक आईपीओ के लिए सेबी के पास पेपर जमा करा सकता है.  सूत्रों के मुताबिक,  यह इश्यू कम से कम 2 हजार से 3 हजार करोड़ रुपए के बीच हो सकता है.

टाटा संस की  41.49 फीसदी हिस्सेदारी

टाटा स्काई ने 2004 में टाटा संस और नेटवर्क डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन सर्विसेज एफजेड-एलएलसी (एनडीडीएस) के बीच 80:20 के ज्वाइंट वेंचर के रूप में काम शुरू किया. एनडीडीएस रूपर्ट मर्डोक की 21 सेंचुरी फॉक्स के स्वामित्व वाली इकाई है. डिज़नी ने 2019 में फॉक्स का अधिग्रहण किया. डिज़नी के पास टीएस इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के माध्यम से टाटा स्काई में एक और 9.8% हिस्सेदारी है. कंपनी में टाटा संस की 41.49 फीसदी हिस्सेदारी है.

कोटक महिंद्रा बैंक आईपीओ के लिए लीड बैंकर

देश के लीडिंग डायरेक्ट-टू-होम प्लेटफॉर्म में शुमार Tata Play आईपीओ के लिए तेजी से काम कर रही है. कंपनी ने इस दिशा में कदम उठाते हुए कोटक महिंद्रा बैंक को पहले ही इस आईपीओ के लिए लीड बैंकर नियुक्त कर दिया है. वहीं, भारत के सबसे बड़े कॉरपोरेट लॉ फर्म्स में से एक सिरील अमरचंद मंगलादास (CAM) को इस IPO के लिए एडवाइस देने और उसके बाद लिस्टिंग के लिए राय देने के लिए चुना है.

ये भी पढ़ें–  NSC: पोस्ट ऑफिस की सुपरहिट स्कीम! बेहतर रिटर्न के साथ मिलता है टैक्स छूट का लाभ

6 करोड़ से अधिक ग्राहक

टाटा प्ले का वित्त वर्ष- 22 में रेवेन्यू 4,741 करोड़ रुपये रहा था. 33.23% मार्केट शेयर के साथ Tata Play सबसे बड़ी DTH सर्विस प्रोवाइडर है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च के अंत तक देश में कुल डीटीएच ग्राहक 6.69 करोड़ थे. हालांकि मीडिया के सवालों का कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top