All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Budget 2023-24 : सरकार 10 अक्‍तूबर से शुरू करेगी बजट की तैयारियां, लोकसभा चुनाव से पहले होगा आखिरी पूर्ण बजट

वित्‍त मंत्रालय अगले साल पेश होने वाले आम बजट की तैयारियां अक्‍तूबर से शुरू कर देगा. लगातार बैठकों के बाद नवंबर तक सरकार बजट का एस्‍टीमेट तैयार कर लेगी और इसे बजट से ठीक पहले फाइनल कर लिया जाएगा. प्री-बजट मीटिंग में सभी मंत्रालयों, विभागों और उद्योग जगत से सुझाव मांगे जाएंगे.

ये भी पढ़ेंGold Price Today: सोने में आज भी गिरावट, चांदी में तेजी, चेक करिए लेटेस्ट रेट

नई दिल्‍ली. मोदी सरकार अगले साल फरवरी में पेश होने आम बजट की तैयारियां अगले महीने से शुरू कर देगी. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले यह आखिरी पूर्ण बजट होगा. इसीलिए सरकार इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.

वित्‍त मंत्रालय ने बताया कि बजट डिवीजन 10 अक्‍तूबर से तैयारियां शुरू कर देगा. सरकार 1 फरवरी, 2023 को ही अपना बजट जारी करेगी. वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण पिछले कुछ साल से लगातार 1 फरवरी को ही बजट पेश कर रही हैं. इस बार भी यह सिलसिला बनाए रखने की तैयारी है और इसीलिए सरकार चार महीने पहले से ही बजट पर मंथन शुरू कर देगी.

सीतारमण का पांचवां बजट होगा

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह पांचवां बजट होगा और वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण भी अगले साल अपना पांचवां बजट पेश करेंगी. साथ ही अप्रैल-मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट भी होगा. यही कारण है कि सरकार इस बजट के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बजट पेश होने के बाद सरकार जुलाई तक इसकी राशि का भी निपटारा कर देगी.

वित्‍त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, सरकार 10 अक्‍तूबर से प्री-बजट मीटिंग शुरू कर देगी और सभी विभागों, मंत्रालयों और उद्योगों के साथ रायशुमारी भी की जाएगी. वित्‍त सलाहकार की ओर से बजट से जुड़ी सभी जानकारियां जल्‍द उपलब्‍ध करा दी जाएंगी. इसके बाद प्री-बजट को लेकर परामर्श जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें– ATM Card Insurance: ATM कार्ड यूज करते हैं, तो आपको मुफ्त में मिलेंगे 5 लाख रुपये, जानिए कैसे?

सभी वित्‍त सचिवों को मिले निर्देश

आर्थिक मामलात विभाग ने 6 सितंबर, 2022 को जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि कि व्‍यय सचिव की अगुवाई में 10 अक्‍तूबर को प्री-बजट मीटिंग शुरू होगी. वित्‍त सलाकारों को भी सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के लिए कहा गया है. वित्‍त सचिव ने सभी केंद्रीय विभागों को भी इसकी तैयारियां समय से पहले पूरी करने को कहा है. इसके लिए सभी योजनाओं का खाका और उसमें होने वाले खर्च का स्‍टेटमेंट तैयार करने को कहा गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top