All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market Opening : शेयर बाजार में बड़ा उछाल, आईटी-ऑटो ने दी रफ्तार, सभी सेक्‍टर्स हरे निशान पर

पिछले दो कारोबारी सत्र से गिरावट झेल रहे भारतीय शेयर बाजार में आज तेजी लौट आई है. सेंसेक्‍स और निफ्टी ने बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया और निवेशकों के पॉजिटिव सेंटिमेंट के भरोसे लगातार बढ़त बनाए रखी है. आज ग्‍लोबल मार्केट में तेजी का माहौल है, जिसका असर भारतीय निवेशकों पर भी दिख रहा है.

ये भी पढ़ें Budget 2023-24 : सरकार 10 अक्‍तूबर से शुरू करेगी बजट की तैयारियां, लोकसभा चुनाव से पहले होगा आखिरी पूर्ण बजट

मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने दो दिन के गिरावट के सिलसिले को पीछे छोड़ते हुए आज गुरुवार को तेज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स 300 अंकों से ज्‍यादा चढ़कर 59,500 के करीब आ गया.

सेंसेक्‍स आज सुबह 346 अंकों की बढ़त के साथ 59,375 पर खुला और कारोबार शुरू किया. निफ्टी भी 124 अंकों की तेजी के साथ 17,748 पर खुलकर ट्र‍ेडिंग शुरू किया. बाजार में शुरुआत से ही तेजी देख निवेशकों का उत्‍साह भी बढ़ गया और वे लगातार खरीदारी करने लगे. इससे सुबह 9.25 बजे सेंसेक्‍स 445 अंकों के उछाल के साथ 59,474 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 128 अंक चढ़कर 17,751 पर ट्रेडिंग करने लगा.

इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में तेजी
निवेशकों ने आज सुबह से ही Tech Mahindra, Asian Paints, IndusInd Bank, ICICI Bank, Infosys जैसी कंपनियों के स्‍टॉक्‍स में खरीदारी बना रखी है. लगातार निवेश से इन कंपनियों के स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की लिस्‍ट में आ गए. आज निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्‍मॉलकैप पर भी 1 फीसदी का उछाल दिख रहा है.

किस सेक्‍टर ने दी रफ्तार
वैसे तो आज के कारोबार में सभी सेक्‍टर्स बढ़त पर दिख रहे हैं, लेकिन निफ्टी आईटी और ऑटो ने बाजार को जबरदस्‍त रफ्तार दी है. इसके अलावा पीएसयू बैंक के सेक्‍टर्स में भी आज तेजी दिख रही है, जबकि पॉवर और फाइनेंशियल सेक्‍टर के स्‍टॉक ने भी मजबूत बढ़त बनाई है. आज के कारोबार में जहां एनडीटीवी के स्‍टॉक्‍स में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है, वहीं इंडिगो के शेयर भी 3 फीसदी नीचे आए हैं.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोने में आज भी गिरावट, चांदी में तेजी, चेक करिए लेटेस्ट रेट

एशियाई बाजारों में भी तेजी
एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह बढ़त पर खुले और हरे निशान पर ट्रेडिंग कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.62 फीसदी की बढ़त पर है तो जापान का निक्‍केई 1.85 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है. ताइवान के शेयर बाजार में भी 0.54 फीसदी तो दक्षिण कोरिया के कॉस्‍पी पर 0.40 फीसदी की बढ़त दिख रही है. हालांकि, चीन का शंघाई कंपोजिट आज 0.02 फीसदी गिरावट पर कारोबार कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top