All for Joomla All for Webmasters
टेक

हर 10 साल में आधार अपडेट के लिए प्रोत्साहित करेगा UIDIA, इन चीजों को अभी भी कर सकते हैं अपडेट

Aadhar Card

हर 10 साल में आधार अपडेट के लिए प्रोत्साहित करेगा UIDIA, इन चीजों को अभी भी कर सकते हैं अपडेट

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDIA) लोगों को हर 10 साल में स्वेच्छा से अपना बायोमीट्रिक डेटा अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. वर्तमान में पांच और 15 वर्ष की आयु के बाद के बच्चों को आधार के लिए अपने बायोमीट्रिक्स को अपडेट या नया करना आवश्यक है.

अधिकारी ने कहा, ‘‘UIDIA लोगों को 10 साल में एक बार अपने बायोमीट्रिक्स, जनसांख्यिकी आदि को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. समय के साथ यह लोगों को आधार अपडेट करने के लिए प्रेरित करेगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘एक बार जब कोई व्यक्ति एक निश्चित आयु से अधिक हो जाता है…उदाहरण के तौर पर 70 वर्ष, तो इसकी आवश्यकता नहीं होगी.’’

ये भी पढ़ें PM Modi Birth Day: मोदी सरकार की 10 पॉपुलर योजनाएं, आम आदमी को सीधे मिला फायदा

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDIA) ने मेघालय, नगालैंड और लद्दाख में लोगों के एक छोटे प्रतिशत की संख्या को छोड़कर देश में लगभग सभी वयस्कों को नामांकित किया है.

घर बैठे आधार करें अपडेट

Unique Identification Authority of India, UIDAI ने आधार कार्ड में सुधार करने के लिये या आधार कार्ड अपडेट करने के लिये ऑनलाइन सर्विस भी बीते कुछ महीनों पहले शुरू की है. इसलिये आधार में सुधार या बदलाव के लिये Aadhaar Appointment Booking की या आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

आधार कार्ड का एक नया पोर्टल Aadhar Self Service Update Portal (SSUP) आया है. इसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड में बदलाव कर सकते हैं. बदलाव करने के लिये आपको क्या करना होगा. यहां जानिये-

ऐसे करें आधार में बदलाव

1. सबसे पहले आप Aadhar Self Service Update Portal (SSUP) की वेबसाइट ssup.uidai.gov.in/ssup पर जाएं .
2. होमपेज पर दिये गए प्रोसीड टू अपडेट पर जाएं.
3. अब आधार कार्ड नंबर दर्ज करें. कैप्चा कोड एंटर करें.
4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आई ओटीपी लिखें.
5. ओटीपी दर्ज करते ही Login हो जाएगा और आपके सामने Aadhaar Card Correction करने के ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे.
6. यहां दो ऑप्शन दिखेगा. Update Demographic Data Including Address और दूसरा Update address by security code
7. नाम एड्रेस या किसी प्रकार के सुधार के लिए आपका पहला ऑप्शन Update Demographic Data Including Address का चयन करना होगा .
8. जैसे ही आप Update Demographic Data Including Address का चयन करते हैं आपके सामने Aadhar Correction के ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे.
9. यहां पर आपको Language , Gender , Adress , Email , Name , Date Of Birth Mobile Number का ऑप्शन दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें IRCTC Meghalaya Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है मेघालय घूमने का मौका, जानें पैकेज की कीमत और अन्य डिटेल्स
10. आप जा भी सुधार करना चाहते हैं उसका चयन करें और प्रोसीड करें.
11. अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आप जो जानकारी को सही करना चाहते हैं सही जानकारी दर्ज करनी होगी और संबंधी दस्तावेज को अपलोड करना होगा.
12. संबंधित दस्तावेज को अपलोड करने के बाद आपको यहां पर आधार अपडेट के लिए सुनिश्चित की गई राशि का भुगतान करना होगा और सबमिट कर देना होगा.
13. राशि भुगतान करने वक्त आपको जो स्लिप मिलती है उसे आप सुरक्षित रख लें क्योंकि इसी सिलिप की बदौलत आप भविष्य में अपने आधार अपडेट के स्टेटस की जांच कर पाएंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top