All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अडानी ग्रुप ने अबुंजा सीमेंट और ACC में खरीदी Holcim की पूरी हिस्सेदारी, 6.4 अरब डॉलर में डील

adani

Adani Group: अडानी ग्रुप अंबुजा सीमेंट और एसीसी में होल्सिम की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है. इसके साथ ही होल्सिम ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया है. यह डीडल करीब 6.4 अरब डॉलर में हुई है.

ये भी पढ़ेंटेस्ट में फेल हुआ पतंजलि का घी तो बाबा रामदेव ने कहा- ये कैसे हो सकता है कि

मुंबई: अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट और एसीसी में होल्सिम की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है. इसके साथ ही होल्सिम ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया है. यह डील करीब 6.4 अरब डॉलर में हुई है. वहीं इस डील से होल्सिम की बैलेंस शीट मजबूत होगी और कंपनी को सॉल्यूशंस एंड प्रॉडक्ट्स में स्विस फ्रैंक के 5 बिलियन से अधिक के हालिया निवेश को लेकर अपनी अधिग्रहण रणनीति को जारी रखने में मदद मिलेगी.

होल्सिम के सीईओ- जेन जेनिश के अनुसार, यह विनिवेश बड़े परिवर्तन और वैश्विक स्तर पर उभरने के लिए कंपनी के द्वारा उठाया गया एक और कदम है. इस ट्रांजेक्शन में अंबुजा सीमेंट में होलसिम की संपूर्ण 63.11 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है जिसमें से एसीसी में 50.05 फीसदी स्टेक है, साथ ही एसीसी में इसकी 4.48 प्रतिशत की प्रत्यक्ष हिस्सेदारी भी शामिल है. अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट में 385 रुपये के शेयर मूल्य पर और एसीसी में 2,300 रुपये के शेयर मूल्य पर हिस्सेदारी खरीदी है.

इससे पहले अडानी ग्रुप ने इन दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी खरीदने के लिए 31 हजार करोड़ का ओपन ऑफर पेश किया था. यह ओपन ऑफर पिछले शुक्रवार को बंद हो गया था और शेयरधारकों की ओर से इस पर काफी कम प्रतिक्रिया देखने को मिली. बता दें कि दोनों कंपनियां मिलकर सालाना 7 करोड़ टन सीमेंट बनाती हैं. इन दोनों कंपनियों के देशभर में 23 सीमेंट प्लाट्ंस, 14 ग्राइंडिंग स्टेशन, 80 रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट्स और 50 हजार से ज्यादा चैनल पार्टनर्स हैं.

ये भी पढ़ें– Share Market: शेयर बाजार में हाहाकार, 1093 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

अडानी ग्रुप और देश के इंफ्रास्ट्रक्चर व बिल्डिंग मैटेरियल इंडस्ट्री का यह अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है. अडानी ग्रुप ने पिछले साल अडानी सीमेंट इंडस्ट्रीज के नाम से सीमेंट सेक्टर में दाखिल हुआ था. इस डील के बाद अडानी ग्रुप भारत का दूसरा सबसे बड़ा सीमेंट मेकर बन गया है. होलसिम कंपनी ने भारत में 17 साल पहले कारोबार शुरू किया था. इसे दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी माना जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top