All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

ABS Marine Services IPO: GMP, इश्यू साइज़, प्राइस बैंड सहित वो बातें जो जानना है जरूरी

IPO

एबीएस मरीन सर्विसेज लिमिटेड (ABS Marine Services Limited IPO) का IPO दस मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. यह इश्यू 15 मई को बंद हो जाएगा. कंपनी का लक्ष्य इस IPO के माध्यम से लगभग 96.29 करोड़ रुपये जुटाना है. इश्यू को सब्सक्राइब करने के पहले इन्वेस्टरों को सार्वजनिक पेशकश के बारे में जो बातें जानना जरूरी है वो यहां दी गई हैं.

ये भी पढ़ें – Indegene IPO अलॉटमेंट स्टेटस को चेक करने के स्टेप्स, GMP और लिस्टिंग डेट चेक करें

1) ABS Marine Services के बारे में

1992 में स्थापित एबीएस मरीन सर्विसेज लिमिटेड offshore जहाजों को मैनेज करती है और 31 दिसंबर, 2023 तक पांच जहाजों (vessels) की मालिक है. इनमें ऑइल और गैस सेक्टर के लिए दो आधुनिक offshore vessels और भारतीय बंदरगाह क्षेत्र के लिए तीन बंदरगाह जहाज (harbour vessels) शामिल हैं. कंपनी वर्तमान में सरकार, सार्वजनिक कंपनियों, निजी कंपनियों और पोर्ट अथॉरिटी के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक कुल 12 जहाजों (vessels) को मैनेज करती है. यह ऑइल टैंकरों, गैस कैरियर्स, बल्क कैरियर्स, पैसेंजर शिप और हाई स्पीड वेसल्स सहित 24 अन्य जहाजों के लिए क्रू मैनेजमेंट सर्विस भी प्रदान करती है. कंपनी के पास जहाजों (vessels) का एक बेड़ा है जो पूरी तरह से चार्टर्ड, प्रबंधित और मानवयुक्त हैं. मुंबई और चेन्नई में कंपनी के ऑफिस हैं, साथ ही कोचीन में एक ब्रांच ऑफिस और काकीनाडा में एक सैटेलाइट ऑफिस है.

2) ABS Marine Services IPO साइज़

आईपीओ 65 लाख 50 हजार शेयरों का पूरी तरह से एक फ्रेश इक्विटी इश्यू है और इश्यू के माध्यम से कंपनी का लक्ष्य लगभग 96.29 करोड़ रुपये जुटाना है.

ये भी पढ़ें – अगले हफ्ते ‘छुट्टी वाले दिन’ भी खुलेगा शेयर बाजार, इस खास मकसद के लिए NSE व BSE पर होगा स्पेशल ट्रेडिंग सेशन

3) ऑफर के ऑब्जेक्ट

सार्वजनिक पेशकश से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग अपतटीय जहाज (off shore vessel) का अधिग्रहण, कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

4) ABS Marine Services IPO प्राइस बैंड

कंपनी अपने शेयरों की पेशकश 140-147 रुपये प्रति शेयर पर कर रही है और इन्वेस्टर 1 लॉट में 1000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. रिटेल इन्वेस्टर के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 47 हजार रुपये है.

5) इश्यू स्ट्रक्चर

ऑफर का लगभग 35% खुदरा निवेशकों (retail investors) के लिए, 50% क्यूआईबी कैटेगरी के लिए और 15% एनआईआई कैटेगरी के लिए रिजर्व है.

6) ABS Marine Services IPO जीएमपी

इश्यू खुलने से पहले, कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में 92 रुपये के जीएमपी के साथ कारोबार कर रहे थे.

ये भी पढ़ें – विराट कोहली-अनुष्का के निवेश वाली कंपनी का 15 मई को खुलेगा आईपीओ, 1500 करोड़ जुटाने का लक्ष्य, चेक करें डिटेल

7) याद रखने लायक तारीख

आईपीओ 10 मई को खुल कर 15 मई को बंद होगा. फाइनल अलॉटमेंट 16 मई को संभावित है. कंपनी के शेयर 21 मई को लिस्ट हो सकते हैं.

8) ABS Marine Services IPO फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का 138.01 करोड़ रुपये रेवेन्यू और 23.55 करोड़ रुपये का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स रहा.

9) लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

जीवाईआर कैपिटल एडवाइज़र्स प्राइवेट लिमिटेड (GYR Capital Advisors Private Limited) बुक रनिंग लीड मैनेजर के रूप में कार्य कर रही है और पूर्वा शेयरजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Purva Sharegistry India Pvt) रजिस्ट्रार है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top