प्रगति मैदान में 1 अक्टूबर को होने वाली इंडियन मोबाइल कांग्रेस के आयोजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 जी सर्विस को लॉन्च करेंगे. बताया जा रहा है कि इस सर्विस से एविएशन को लेकर अमेरिका में हुई समस्या भारत में नहीं होगी.
ये भी पढ़ें– WhatsApp पर जल्द खत्म हो सकती है फ्री कॉलिंग सर्विस! सरकार ने बनाया नया प्लान
नई दिल्ली. लंबे समय से 5जी मोबाइल सर्विस का देश में इंतजार किया जा रहा था. अब खबर है कि 5 जी सर्विस 1 अक्टूबर को देश में लॉन्च कर दी जाएगी. इस सर्विस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया मोबाइल कांग्रेस में लॉन्च करेंगे. इंडिया मोबाइल कांग्रेस का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जाएगा. वहीं 5 जी सर्विस को लेकर एविएशन को लेकर अमेरिका में हुई दिक्कत पर चल रहे संशय को भी साफ कर दिया गया है. टेलीकॉम मंत्रालय ने इस मामले पर स्टडी के बाद बयान जारी कर कहा है कि देश में इसको लेकर कोई परेशानी नहीं होगी.
इस समस्या को लेकर आईआईटी मद्रास में स्टडी की गई. आईआईटी की स्टडी के अनुसार गैपिंग के कारण अमेरिका में हुई समस्या का सामना भारत में नहीं करना होगा. आइये जानें इस सर्विस से आपको क्या होगा फायदा….
ये भी पढ़ें – बड़ी खबरः इनकम टैक्स देते हैं तो नहीं कर सकेंगे अटल पेंशन योजना में कंट्रीब्यूट
- फास्ट इंटरनेट सर्विस, कुछ ही सैकेंड्स में हाई क्वालिटी वीडियो, फोटो और डॉक्यूमेंट डाउनलोड कर सकेंगे.
- 5 जी सर्विस में मॉडम 1 स्क्वायर किलोमीटर में 1 लाख संचार उपकरणों को सपोर्ट करेगा.
- 4 जी सर्विस के मुकाबले 5जी सर्विस 10 गुना तेज होगी.
- 5जी सर्विस से 3D होलोग्राम कॉलिंग, मेटावर्स और एजुकेशन एप्लीकेशंस को लेकर एक नया रिवॉल्यूशन आएगा.