TVS नवरात्र में अपने ग्राहकों को कैश डिस्काउंट के साथ ही कई अन्य ऑफर भी दे रही है. साथ ही मिनिमम डाउनपेमेंट की स्कीम भी उपलब्ध है. ये ऑफर टीवीएस की तीन मोटरसाइकिलों पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें– BHIM App में कैसे सेट कर सकते हैं UPI Lite? जिससे बिना PIN के भी हो सकता है पेमेंट
नई दिल्ली. नवरात्र को लेकर अब टीवीएस मोटरसाइकिल ने भी अपनी गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट और फाइनेंस ऑप्शन के ऑफर्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अपनी तीन फ्लैगशिप मोटरसाइकिलों पर कैश डिस्काउंट के साथ ही मिनिमम डाउनपेमेंट की स्कीम उतारी है. ये ऑफर टीवीएस रेडियॉन, स्पोर्ट और स्टार सिटी मोटरसाइकिल पर दिया जा रहा है. कंपनी के अनुसार मैक्सिमम डिस्काउंट 8 हजार रुपये का है. वहीं सबसे कम डाउनपेमेंट की स्कीम 5555 रुपये की है.
डिस्काउंट और फाइनेंस स्कीम के साथ ही कुछ डीलर्स एक्सेसरीज भी ऑफर कर रहे हैं. साथ ही चांदी का सिक्का और अन्य कई आकर्षक उपहार भी फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को दिए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि अपने बेहतर माइलेज और लुक्स के कारण टीवीएस की मोटरसाइकिलें हमेशा से ही लोगों के बीच पॉपुलर रही हैं. आइये जानते हैं कौन सी मोटरसाइकिल पर क्या है ऑफर….
TVS Radeon
रेडियॉन पर कंपनी 8 हजार रुपये तक की छूट ऑफर कर रही है. वहीं इसके साथ ही 2100 रुपये का कैश डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. वहीं इस मोटरसाइकिल को मिनिमम डाउनपेमेंट स्कीम के अंदर 5555 रुपये में लिया जा सकता है. गौरतलब है कि रेडियॉन की एक्स-शोरूम कीमत 59,925 रुपये से शुरू होकर 77,794 रुपये तक जाती है. इस मोटरसाइकिल का माइलेज कंपनी 69 किमी. प्रति लीटर क्लेम करती है.
TVS Sport
टीवीएस स्पोर्ट कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है. इसका कारण है माइलेज. कंपनी मोटरसाइकिल का माइलेज 74 किमी. प्रति लीटर का क्लेम करती है. मोटरसाइकिल की कीमत 64,050 रुपये से 67,543 रुपये तक जाती है. इस पर भी 8,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही 2,100 रुपये का फिक्स्ड डिस्काउंट है. इसे भी 5555 के डाउनपेमेंट पर खरीदा जा सकता है.’
ये भी पढ़ें– Stock Market Opening : खुलते ही लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 500 अंक टूटा, रुपया गिरकर 82 के करीब
TVS Star City Plus
लंबे समय से हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देने वाली टीवीएस स्टार सिटी प्लस पर भी कंपनी ने वही ऑफर रखा है जो अन्य दो मोटरसाइकिलों पर है. बात की जाए इस मोटरसाइकिल के माइलेज की तो ये 86 किमी. प्रति लीटर तक जाता है. मोटरसाइकिल 70,205 रुपये से लेकर 72,955 रुपये तक उपलब्ध है.