All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp Ban: हमेशा के लिए बैन हो जाएगा व्हाट्सऐप अकाउंट! क्या है व्हाट्सऐप बैन और कैसे बचें?

whatsapp

WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। दुनियाभर में कहीं से भी आप व्हाट्सऐप के जरिए अपने परिवार व दोस्तों के साथ मैसेज, ऑडियो और वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट रह सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि Meta के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप पर आपका अकाउंट बैन हो सकता है। कई व्हाट्सऐप यूजर्स हर दिन ऐप पर बहुत सारे Good Morning मैसेज भेजते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि ये गुड मॉर्निंग मैसेज भी आपके अकाउंट बैन का कारण बन सकते हैं। आपको बताते हैं WhatsApp Ban के बारे में सबकुछ…

व्हाट्सऐप ने इस तरह के डेली मैसेज भेजने को Spam कैटिगिरी में रखता है और आपका अकाउंट बैन कर कता है। इसी तरह अगर आप किसी अनवेरिफाइड ऐप के जरिए मैसेज को व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड करते रहते हैं तो भी आप पर व्हाट्सऐप बैन लगा सकता है। कंपनी एक स्पैम डिटेक्शन टेक्नोलॉजी के जरिए उन अकाउंट्स की पहचान करती है जिनका बिहेवियर संदेहास्पद है। आपको बताते हैं WhatsApp बैन कितने तरह का होता है और आप किस तरह इससे बच सकते हैं।

WhatsApp Ban (व्हाट्सऐप बैन) के कारण

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए प्लैटफॉर्म को सेफ रखने के इरादे से बिना नोटिस दिए भी किसी अकाउंट को बैन कर सकता है। अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर व्हाट्सऐप ने अकाउंट को बैन करने के अधिकार रखने पर कहा है कि अगर हमें लगता है कि अकाउंट की ऐक्टिविटी, हमारी सर्विस की शर्तों का उल्लंघन कर रही है तो हम बिना नोटिफिकेशन उस अकाउंट को बैन कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप अकाउंट कैसे होता है बैन?

स्पैम डिटेक्शन टेक्नोलॉजी उन सिक्योरिटी फीचर्स में से एक है, जिसे व्हाट्सऐप किसी यूजर को बैन करने का फैसला करने के लिए इस्तेमाल करता है। स्पैम डिटेक्शन टेक्नोलॉजी असामान्य व्यवहार के लिए यूजर के खिलाफ अपने आप ऐक्शन लेती है।

व्हाट्सऐप ने एक रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी लगातार आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और दूसरे स्टेट-ऑफ-द-आर्ट टेक्नोलॉजी, डेटा साइंटिस्ट और एक्सपर्ट्स के अलावा दूसरे तरीकों में निवेश कर रही है ताकि व्हाट्सऐप को यूजर्स के लिए सुरक्षित रखा जा सके।

Types of WhatsApp Ban? (व्हाट्सऐप बैन के प्रकार)

  1. Temporary ban (अस्थाई बैन)जैसा कि नाम से ज़ाहिर होता है कि टेम्परेरी बैन, कम अवधि के लिए होता है और कुछ समय के बाद यूजर अपने अकाउंट को इस्तेमाल कर सकता है। टेम्परेरी बैन को हटाने के लिए यूजर्स कुछ टिप्स और ट्रिक को इस्तेमाल कर सकते हैं।
  1. Permanent Banपरमानैंट बैन होने के बाद व्हाट्सऐप पर आपका मोबाइल नंबर पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया जाता है। परमानैंट बैन के बाद यूजर के लिए इसे हटाना असंभव होता है। कई बार टेम्परेरी तौर पर बैन होने के बाद अकाउंट को व्हाट्सऐप द्वारा परमानैंट बैन किया जा सकता है।

How to prevent the WhatsApp ban? (व्हाट्सऐप बैन से कैसे बचें)

व्हाट्सऐप ने कई ‘best practices’ और सिक्योरिटी तरीके बताए हैं जिससे यूजर्स अपने प्लैटफॉर्म को सेफ रख सकते हैं और जिम्मेदारी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

जान-पहचान वाले कॉन्टैक्ट से कम्युनिकेशन: व्हाट्सऐप का कहना है कि सिर्फ उन्हीं यूजर्स को व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजें जिन्होंने आपसे पहले कॉन्टैक्ट किया हो या फिर व्हाट्सऐप पर आपसे मैसेज भेजने की रिक्वेस्ट की हो। सबसे बेहतर होता है कि आप अपना फोन नंबर दूसरे कॉन्टैक्ट को दें ताकि वे पहले आपको मैसेज कर सकें।

परमिशन लें और लिमिट में रहें: किसी भी मेंबर को ग्रुप में ऐड करने से पहले उसकी परमिशन लें। अगर कोई ग्रुप में शामिल नहीं होना चाहता, तो उसकी इच्छा का सम्मान करें। ऐसे मैसेज ग्रुप में ना भेजें जिससे दूसरे यूजर्स को असुविधा हो।

जबरदस्ती मैसेज भेजना करें बंद

व्हाट्सऐप को ठीक से इस्तेमाल करें और दूसरे लोगों का भी ध्यान रखें। अगर आपसे कोई मैसेज ना भेजने को कह रहा है तो उनकी बात सुनें और उन्हें मैसेज भेजना बंद कर दें।

ग्रुप कंट्रोल का करें इस्तेमाल: व्हाट्सऐप ग्रुप के लिए ऐप में एक Admin-Only मैसेज सेटिंग मिलती है। अगर आप ग्रुप एडमिन हैं तो आप यह फैसला कर सकते हैं कि ग्रिप में सिर्फ ग्रुप एडमिन या सभी मेंबर मैसेज भेजें। इस फीचर के जरिए आप ग्रुप में आने वाले अनचाहे मैसेज की संख्या कम कर सकते हैं।

मैसेज फॉरवर्ड करने से पहले दो बार सोचें: व्हाट्सऐप ने सभी फॉरवर्ड होने वाले मैसेज के लिए लेबल क्रिएट किया हुआ है और मैसेज फॉरवर्ड करने की भी एक लिमिट है। यूजर्स को बिना वेरिफाई किए मैसेज को फॉरवर्ड करने से बचना चाहिए। अगर आपके द्वारा भेजा गया मैसेज गलत या अफवाह है तो कोई दूसरा यूजर आपके अकाउंट को रिपोर्ट कर सकता है।

इसके अलावा ऑटोमैटेड और एक साथ कई सारे मैसेज भेजने से भी बचें। व्हाट्सऐप मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर्स को डिटेक्ट कर अकाउंट बैन कर सकता है। ब्रॉडकास्ट लिस्ट के बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से भी यूजर को बचना चाहिए। बार-बार मैसेज भेजने से लोग आपके अकाउंट को रिपोर्ट कर सकते हैं और कई बार रिपोर्ट होने पर व्हाट्सऐप आपके अकाउंट को रिपोर्ट कर सकता है।

अकाउंट बैन के बारे में यूं जानें

जब भी किसी यूजर का अकाउंट व्हाट्सऐप पर बैन होता है तो आपको ऐप खोलने पर ‘This account is not allowed to use WhatsApp’ मैसेज लिखा मिलेगा।

Accidental Ban (ऐक्सीडेंटल बैन क्या है?)

अगर व्हाट्सऐप ने आपके अकाउंट को गलती से बैन कर दिया है तो आप ऐप में ही रिव्यू के लिए रिक्वेस्ट भेज सकते हैं या फिर व्हाट्सऐप को मेल कर सकते हैं। अगर आप रिव्यू ऑप्शन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 6 अंको वाला एक OTP मिलेगा। आप रिव्यू रिक्वेस्ट सबमिट करते समय अपनी समस्या की जानकारी दे सकते हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top