All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

ट्विटर-फेसबुक के बाद Amazon ने की छंटनी की तैयारी, 10 हजार लोगों को निकाल सकती है कंपनी

amazon

दुनियाभर की बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर शुरू है. इसी क्रम में अब ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन अपने करीब 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रहा है.

नई दिल्ली. दुनियाभर की बड़ी कंपनियों में छंटनी का दौर शुरू है. इसी क्रम में अब ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन अपने करीब 10 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रहा है. न्यूयॉर्क टाइम्स ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी इसी हफ्ते से छंटनी की शुरुआत कर सकती है. रिपोर्ट के अनुसार छंटनी मुख्य रूप से एलेक्सा जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी की डिवाइसेज यूनिट और इसकी रिटेल यूनिट व एचआर टीम में की जाएगी.

ये भी पढ़ेंएयर इंडिया के तहत आएंगी टाटा ग्रुप की सभी एयरलाइन्स, अगले हफ्ते होगी घोषणा!

हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि छंटनी की संख्या कम होने के साथ-साथ बढ़ भी सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 31 दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक अमेजॉन कंपनी में फुल टाइम और पार्ट टाइम मिलाकर कुल 16 लाख कर्मचारी काम करते हैं. हाल ही में कंपनी ने कहा था कि वह अगले कुछ महीने तक के लिए कंपनी में नई हायरिंग को रोक रही है. अमेजॉन कंपनी ने कुछ दिनों पूर्व आशंका जताई थी कि इस बार हॉलिडे सीजन में उसकी ग्रोथ हर साल के मुकाबले कम रह सकती है.

ये भी पढ़ेंBank Strike: देशभर में इस दिन बैंक हड़ताल, ATM समेत अन्य सेवाएं भी होंगी प्रभावित, देखें डिटेल्स

बता दें कि इस छंटनी के साथ ही अमेजॉन कंपनी भी उन कंपनियों की लिस्ट में शुमार हो जाएगी, जिन्होंने संभावित आर्थि घाटे से पूर्व छंटनी कर रही हैं. हाल ही में फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने अपने 13 प्रतिशत या लगभग 11,000 कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार को कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा कि कमाई में गिरावट और प्रौद्योगिकी उद्योग में जारी संकट के चलते यह फैसला करना पड़ा. (इनपुट भाषा से)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top