All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Income Tax Return: ITR फाइल करने वालों को सरकार ने पहली बार दी यह सुव‍िधा, सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप

ITR: आयकर विभाग ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में करदाता ‘लाउंज’ शुरू क‍िया है. करदाता ‘लाउंज’ को स्थापित करने से टैक्‍स रिटर्न भरने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें– FD Interest Hike: इस बैंक में धड़ाधड़ दोगुना होगा पैसा! FD पर कर द‍िया सबसे ज्‍यादा ब्याज देने का ऐलान

International Trade Fair 2022: अगर आप भी हर साल आयकर र‍िटर्न (ITR) फाइल करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. सरकार की तरफ से आयकर दाताओं की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए लगातार कदम उठा रही है. अब आयकर विभाग

ये भी पढ़ें–Gold-Silver Price Today: सोना लुढ़का तो चांदी ने मारी छलांग, फटाफट देखें आज सोने-चांदी का ताजा दाम

(Income Tax Deptt) ने अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair 2022) में करदाता ‘लाउंज’ (Taxpayers’ Lounge) शुरू क‍िया है. करदाता ‘लाउंज’ को स्थापित करने से टैक्‍स रिटर्न भरने में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें–हर महीने आपके बैंक अकाउंट में आएंगे पैसे, ऐसे करें इन्वेस्टमेंट

टैक्‍स भरने को लेकर अवेयरनेस पैदा होगी

इसके अलावा बच्चों और भविष्य के टैक्‍स पेयर्स के बीच देश के निर्माण में कर के महत्व के बारे में अवेयरनेस पैदा होगी. इस

ये भी पढ़ें–NEET MDS 2023 परीक्षा की तारीख बदली, अब इस तारीख को होगा एग्जाम

बार भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) का विषय ‘वोकल फॉर लोकल’ है. इस ह‍िसाब से टैक्‍स पेयर्स के लाउंज में स्टार्टअप, कृषि और संबंध‍ित गतिविधियों के लिये द‍िये गए कर प्रोत्साहनों को रेखांकित किया गया है.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: रेलवे ने ट‍िकट बुक‍िंग स‍िस्‍टम में क‍िया बदलाव! जनरल टिकट लेने वालों को बड़ा फायदा

चिल्ड्रन कार्निवल कॉर्नर आयोजित किया जा रहा

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरमैन नितिन गुप्ता ने लाउंज के उद्घाटन के बाद कहा, ‘हमारे भविष्य के करदाता युवाओं का ध्यान आकर्षित करने के लिये यहां करदाताओं के लाउंज में कॉमिक बुक, रोबो-टैक्स, आयकर वीडियो गेम, नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रमों के साथ एक चिल्ड्रन कार्निवल कॉर्नर आयोजित किया जा रहा है.’

ये भी पढ़ें– SBI ATM Rule: SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर, ATM से कैश ट्रांजेक्शन के नियम में फिर बदलाव, जान लीजिए वरना अटक जाएंगे पैसे

करदाताओं का ‘लाउंज’ करदाताओं को हाल के दिनों में विभाग की विभिन्न करदाता-सुविधा पहलों के बारे में शिक्षित करने

ये भी पढ़ें– EPFO: अब तेजी से निपटेंगे आपके प्रॉविडेंट फंड से जुड़े विवाद, ईपीएफओ कर रहा 35 युवा लीगल एक्‍सपर्ट्स की नियुक्ति

और राष्ट्र निर्माण में करों के महत्व के बारे में बच्चों और युवाओं (भविष्य के करदाताओं) के बीच जागरूकता पैदा करने का प्रयास करता है. (भाषा)

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top