All for Joomla All for Webmasters
एजुकेशन

CBSE 10th-12th Date Sheet 2023: दिसंबर में जारी होगी डेट शीट, सीबीएसई अधिकारी ने दी जानकारी

CBSE 10th-12th Date Sheet 2023: संयम भारद्वाज ने सीबीएसई बोर्ड 2023 के सिलेबस के बारे में भी जिक्र किया और कहा कि पिछले साल के विपरीत, बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा आयोजित करेगा

CBSE Date Sheet 2023 for Class 10th & 12th: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी कर दी जाएगी. 2023 के बोर्ड एग्जाम्स की डेटशीट का इंतजार कर रहे छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट – cbse.nic.in और cbse.gov.in पर जाकर अपनी डेट शीट डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि 2021-2022 के परिणामों की घोषणा करते समय, बोर्ड ने घोषणा की थी कि 2023 की परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी.

दिसंबर में जारी होगी डेटशीट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि 10वीं और 12वीं की डेटशीट दिसंबर में जारी की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि डेटशीट इस महीने यानी नवंबर में जारी नहीं की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि एक बार डेट शीट जारी होने के बाद छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर उसे डाउनलोड कर सकेंगे.

100 परसेंट सिलेबल के साथ होगी परीक्षा
संयम भारद्वाज ने सीबीएसई बोर्ड 2023 के सिलेबस के बारे में भी जिक्र किया और कहा कि पिछले साल के विपरीत, बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा आयोजित करेगा, जैसा कि शैक्षणिक वर्ष 2019-20 में हुआ था. छात्र मार्किंग स्कीम के साथ आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbse.gov.in पर उपलब्ध सैंपल पेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं.

वायरल हो रही डेट शीट का सीबीएसई ने किया खंडन
हाल ही में इंटरनेट पर फर्जी डेट शीट का सर्कुलर वायरल हो रहा था, जिसको लेकर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने इसका खंडन भी किया है और कहा है कि बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं व 12वीं की डेट शीट अगले महीने यानी दिसंबर में जारी की जाएगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top