All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

पुरानी गाड़ी खरीदते समय ये एक्सीडेंटल है या नहीं, जानने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

सेकंड हैंड गाड़ी खरीदते समय दिमाग में कई तरह के सवाल उठते हैं. जिसे पूछने पर कई बार ओनर गलत जानकारी भी दे देते हैं. ऐसे में आप गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स देखकर खुद से यह पता कर सकते हैं कि गाड़ी का पहले एक्सीडेंट तो नहीं हुआ है. इसके अलावा चलाकर या मकैनिक को दिखाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं.

नई दिल्ली. इन दिनों सेकेंड हैंड गाड़ियों का बाजार भी काफी गर्म है. लोग नई गाड़ियों की जगह सेकेंड हैड गाड़ियों भी लेना पसंद कर रहे हैं. ये बजट में कम होती हैं और मन माफिक फीचर्स भी ऐसे में मिल जाते हैं. जिन लोगों को इसके बारे में अनुभव हो उनके लिए इंजन और अन्य चीजों के बारे में पता करना काफी आसान होता है. वहीं दूसरी तरफ आम लोगों के लिए ऐसा करना काफी मुश्किल होता है. 

ऐसी स्थिति में आप गाड़ी की कंडीशन देखने के अलावा इंश्योरेंस और अन्य डॉक्यूमेंट देखकर यह पता कर सकते हैं कि ये एक्सिंडेंटल है या नहीं. इसके अलावा कुछ लोग मैकेनिक की भी मदद लेते हैं.

पुरानी गाड़ी खरीदते समय यह पता करना काफी मुश्किल होता है कि इसका पहले एक्सीडेंट हुआ है या नहीं. इसे पता करने के 3 तरीके हैं. इनमें से सबसे ठोस और सटीक तरीका है इंश्योरेंस पेपर देखकर जानकारी लेना. अगर आप सेकंड हैंड कार खरीद रहे हो तो इंश्योरेंस पेपर में एनसीबी यानी नो क्लेम बोनस जरूर चेक करें. अगर यह कंपोनेंट गायब हो तो आप समझ ले कि पहले इंश्योरेंस क्लेम लेने के बाद गाड़ी की रिपेयरिंग करवाई गई है. इसके अलावा आप सर्विस सेंटर से जानकारी ले सकते हैं

सर्विस सेंटर से ऐसे लें जानकारी

इंश्योरेंस पेपर के अलावा आप सर्विस सेंटर से जानकारी ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ेगी. सिर्फ इतना ही नहीं गाड़ी के सभी कागजात ओनर की इजाजत से लेकर इसकी जांच सर्विस सेंटर से करवा सकते हैं. कई बार सर्विस सेंटर वाले गाड़ी के बारे में रिकॉर्ड देने से वह मना कर देते हैं. ऐसी स्थिति में आप ओनर को साथ में ले जा सकते हैं. सर्विस डिटेल्स निकलवाने के बाद आप इसे पढ़कर चेक कर सकते हैं कि गाड़ी में अभी तक क्या खराबी आई थी और किस चीज की रिपेयरिंग की गई है.

ये फिजिकल साइन देख कर भी लगा सकते हैं पता 

पुरानी गाड़ी खरीदते समय इंजन को छोड़कर छोटी-छोटी रिपेयरिंग या टूट-फूट को नजरअंदाज कर सकते हैं. लेकिन इंजन चेचिस और बॉडी के साथ ही कुछ जरूरी पार्ट्स की जांच करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप किसी प्रशिक्षित मैकेनिक की मदद ले सकते हैं. अगर कार की चेचिस मैं कहीं पर उबर खाबर दिखे तो वहां से पेंट उड़ा कर जरूर चेक करें. ऐसी स्थिति में जॉइंट यानी वेल्डिंग होने की संभावना बनी रहती. इसके अलावा गाड़ी की बॉडी की जांच करें. अगर स्टेरिंग व्हील टाइट हो या फिर सीएनजी पर चलाते समय अचानक पेट्रोल पर जाने से इसमें समस्या आ सकती है. इसके अलावा आप गाड़ी को चला कर भी चेक कर सकते हैं. अगर आप पहली बार सेकंड हैंड कार खरीद रहे हो तो इसे चेक करने के लिए किसी प्रशिक्षित मकैनिक की सलाह जरूर लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top