पैसाबाजार के सीनियर डायरेक्टर गौरव अग्रवाल का कहना है कि कंपनी एफडी खोलने से पहले निवेशकों को स्माॉल फाइनेंस बैंकों (SFB) और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों द्वारा दी जाने वाली एफडी ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए.
नई दिल्ली. निवेश के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को काफी भरोसेमंद माना जाता है. कंपनी एफडी की ब्याज दरें बैंक जमाओं की तुलना में तेजी से बढ़ रही हैं लेकिन इन जमाओं में निवेश के रिस्क को देखना चाहिए. उन्हें AAA-रेटेड कंपनियों में निवेश करना चाहिए क्योंकि हाई रेटिंग उच्च आय और कैपिटल प्रोटेक्शन का सूचक माना जाता है. निवेशकों को अपने रिस्क और रिटर्न की उम्मीदों को कैलिब्रेट करना चाहिए क्योंकि रिटर्न जितना अधिक होगा, रिस्क उतना ही अधिक होगा.
अधिक रिस्क लेने की क्षमता वाले निवेशक एफडी से उच्च रिटर्न का लक्ष्य रखते हैं. उच्च आय निश्चितता के लिए निवेशक बॉन्ड और डेट फंड की तुलना में कंपनी एफडी का विकल्प चुन सकते हैं. हालांकि बैंक डिपॉजिट को मामले में डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) की ओर से 5 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर किया जाता है, कंपनी डिपॉजिट के मामले में ऐसा नहीं है.
AAA और AA-रेटेड कंपनी डिपॉजिट-
कंपनी उच्चतम ब्याज दर
सुंदरम होम फाइनेंस- 7.65 फीसदी
बजाज फाइनेंस- 7.60 फीसदी
एचडीएफसी लिमिटेड- 7.50 फीसदी
महिंद्रा फाइनेंस- 7.40 फीसदी
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस- 7.40 फीसदी
सुंदरम फाइनेंस- 7.30 फीसदी
आईसीआईसीआई होम फाइनेंस- 7.10 फीसदी
श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस- 8.00 फीसदी
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस- 8.00 फीसदी
पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस- 7.55 फीसदी
पैसाबाजार के सीनियर डायरेक्टर गौरव अग्रवाल का कहना है कि कंपनी एफडी खोलने से पहले निवेशकों को स्माॉल फाइनेंस बैंकों (SFB) और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों द्वारा दी जाने वाली एफडी ब्याज दरों की तुलना करनी चाहिए. इनमें से कुछ अनुसूचित बैंक (Scheduled Bank) 7.5% और उससे अधिक की एनुअल यील्ड की पेशकश कर रहे हैं. इन बैंकों के साथ एफडी खोलने से निवेशकों को बहुत कम जोखिम पर समान यील्ड प्राप्त होगी.