Palamu News: रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण डालटनगंज रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के परिचालन को 3 माह के लिए रद्द किया गया है.
पलामू. भारतीय रेलवे ने कोहरे के कारण कुछ ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने की घोषणा की है. इसका असर डालटनगंज रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस पर भी पड़ेगा. यह ट्रेन अप व डाउन में 3 महीने तक नहीं चलेगी. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, हटिया-आनंद विहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक रद्द रहेगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी 2 दिसंबर 2022 से 1 मार्च 2023 तक नहीं चलेगी.
ये भी पढ़ें– PhonePe, Gpay जैसे ऐप्स के ट्रांजैक्शन पर लगेगी लिमिट! RBI के साथ चर्चा कर रहा है एनपीसीआई
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण डालटनगंज रेलवे स्टेशन से होकर चलने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के परिचालन को 3 माह के लिए रद्द किया गया है. यह ट्रेन अप में एक दिसंबर से 28 फरवरी व डाउन में दो दिसंबर से एक मार्च तक नहीं चलेगी. जिन यात्रियों ने इस ट्रेन में टिकट आरक्षित कराए हैं, उन्हें उनका पूरा पैसा रीफंड कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें– रेलवे ने इन ट्रेनों के परिचालन को किया रद्द
-गाड़ी संख्या 13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस – 01.12.22 से 28.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस – 01.12.22 से 28.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस – 01.12.22 से 28.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस – 02.12.22 से 01.03.23 तक
-गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस – 01.12.22 से 28.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस – 02.12.22 से 01.03.23 तक
ये भी पढ़ें– एसबीआई के ग्राहक वॉट्सऐप के जरिए भी हासिल कर सकते हैं पेंशन स्लिप, जानिए क्या है प्रक्रिया
-गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस – 05.12.22 से 27.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस – 07.12.22 से 01.03.23 तक
-गाड़ी संख्या 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. – 02.12.22 से 24.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. – 04.12.22 से 26.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 13343/13345 वाराणसी-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्स.- 01.12.22 से 28.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 13344/13346 सिंगरौली/शक्तिनगर-वाराणसी एक्स.- 01.12.22 से 28.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस – 01.12.22 से 26.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस – 03.12.22 से 28.02.23 तक
गाड़ी संख्या 12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस – 03.12.22 से 28.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस – 05.12.22 से 02.03.23 तक
-गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस – 04.12.22 से 26.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 12318 अमृतसर-कोलकाता अकाल तख्त एक्सप्रेस – 06.12.22 से 28.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 12369 हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस – 01.12.22 से 27.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस – 02.12.22 से 28.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस – 05.12.22 से 27.02.23 तक
-गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस – 06.12.22 से 28.02.23 तक