All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड जैसी एक और वारदात, पति की हत्या कर किए शव के कई टुकड़े; बेटे ने भी दिया साथ

Murder

Pandav Nagar Murder Case: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि ईस्ट दिल्ली में मिले इंसानी शरीर के टुकड़ों की गुत्थी को सुलझा लिया गया है. हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Pandav Nagar Murder Case: राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की तरह एक और मामला सामने आया है. दिल्ली के पांडव नगर में एक महिला ने पति की हत्या कर शव के कई टुकड़े कर दिए और अलग-अलग इलाके में फेंक दिया. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि ईस्ट दिल्ली में मिले इंसानी शरीर के टुकड़ों की गुत्थी को सुलझा लिया गया है. हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम दीपक और पूनम है. दीपक और पूनम मां-बेटे हैं.  आरोप है कि महिला ने अपने पति की हत्या कर बेटे के साथ मिलकर शव को ठिकाना लगाया.

जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि जिस शख्स के शव के टुकड़े-टुकड़े किए गए थे उसकी पहचान अंजन दास नामक शख्स के रूप में की गई है. अंजन दास की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर घर रखे गए फ्रीज में रखा गया था. इसके बाद रोजाना शव के टुकड़ों को पाडंव नगर और ईस्ट दिल्ली के अलग-अलग इलाको में फेंक दिया जाता था. हत्या की वजह अवैध संबंध बताया जा रहा है.

डीसीपी क्राइम अमित गोयल ने बताया कि 5 जून को एक शख्स के शरीर के कुछ टुकड़े राम लीला मैदान में बरामद किए गए थे. इसके तीन दिन बाद दो पैर, दो जांघ, एक खोपड़ी और एक बांह बरामद की गई और फिर मामला दर्ज किया गया.पूनम ने पहले पति कल्लू के 2016 में गुजर जाने के बाद 2017 में अंजन दास से दूसरी शादी की थी. कल्लू दीपक के पिता थे. मृतक अंजन की शादी भी बिहार में हुई थी और वहां उसके 8 बच्चे भी थे. वह कमाता नहीं था और अक्सर लड़ाई करता था.

जांच में पता चला है कि मां-बेटे ने 30 मई को मृतक अंजन को शराब पिलाई और उसमें नींद की गोलियां मिला दी. फिर उन्होंने उसका गला काट दिया और शरीर को एक दिन के लिए घर में छोड़ दिया ताकि खून पूरी तरह से निकल जाए. फिर शव के 10 टुकड़े किए. इनमें से 6 टुकड़े बरामद किए जा चुके हैं.

सीपी स्पेशल क्राइम ब्रांच रवींद्र यादव ने बताया कि अंजन दास लिफ्ट ऑपरेटर था जो पूनम और उसके बेटे दीपक के साथ रहता था.दीपक अंजन दास का असली पुत्र नहीं था. पूनम का सुखदेव से विवाह हुआ, जो दिल्ली आ गया. जब पूनम सुखदेव को ढूंढने दिल्ली आई तो उसे कल्लू मिला जिससे पूनम को 3 बच्चे हुए. 3 बच्चों में से दीपक एक है. कल्लू की लीवर फेल होने से मौत होने के बाद पूनम अंजन के साथ रहने लगी. पूनम को नहीं पता था कि अंजन का बिहार में परिवार है, उसके 8 बच्चे हैं. दीपक की पत्नी पर अंजन की बुरी नजर थी. इसी के चलते इन्होंने अंजन की हत्या की योजना बनाई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top