भारतीय जीवन बीमा निगम, एक ऐसा नाम है जिसे लगभग सभी भारतीय जानते हैं. यह दशकों से सबसे भरोसेमंद बीमा कंपनियों में से एक है. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) कई तरह की पॅालिसी ऑफर करता है.
एलआईसी Jeevan Shanti एक स्पेशल एलआईसी पॉलिसी है. जो इंश्योर्ड पर्सन को लाइफटाइम पेंशन प्रोवाइड करती है. इस योजना के तहत खास बात ये है कि ये केवल एक बार एकमुश्त राशि इंवेस्ट करने पर लाइफटाइम पेंशन देती है. ये सिंगल प्रीमियम, गैर-भागीदारी, एनुअल स्कीम है. जहां बीमाकर्ता को दोहरा फायदा दिया जाता है. भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के इस प्लान को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें– शादी कैंसिल होने पर भी नहीं डूबेगा पैसा, वेडिंग इंश्योरेंस करेगा खर्च को कवर, जानें इसके बारे में सबकुछ
भारतीय जीवन बीमा निगम एलआईसी जीवन शांति योजना आपको आस्थगित वार्षिकी विकल्प (Deferred Annuity Option) और तत्काल वार्षिकी विकल्प (Deferred Annuity Option) ऑफर करता है. पहले ऑप्शन में आप एक इंसान के लिए पेंशन स्कीम को खरीद सकते हैं. डेफर्ड एन्युटी फॉर सिंगल लाइफ (Single Life Deferred Annuity) में अगर किसी पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है. तो उसके अकाउंट में जमा पैसा नॉमिनी को मिल जाएगा. और अगर पॉलिसी होल्डर जीवित रहेगा तो उसको एक समय के बाद पेंशन मिलने लगती है. डेफर्ड एन्युटी फॉर जॉइंट लाइफ (Joint Life Deferred Annuity) में अगर किसी एक इंसान की मृत्यु होती है. तो दूसरे को पेंशन मिलती रहती है. और अगर दोनों इंसानों की मृत्यु हो जाती है तो इसके बाद जो पैसा पॉलिसी का रहता है वो नॉमिनी (Nominee) को दे दिया जाता है.
एलआईसी जीवन शांति योजना में इंवेस्ट कैसे करें
एलआईसी जीवन शांति योजना खरीदने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों का उपयोग कर सकते हैं. इसी तरह जो इंवेस्टर इस सिंगल-प्रीमियम, एन्यूटी प्लान में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, वे इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं. इसे एक एलआईसी एजेंट के जरिए ऑफलाइन या नजदीकी एलआईसी ऑफिस से खरीदा जा सकता है. साथ ही एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट यानी www.licindia.in पर जाकर भी इसे खरीद सकते हैं.
ये भी पढ़ें– SBI म्यूचुअल फंड का नया प्लान, 5000 रुपये से करें शुरुआत, 5 दिसंबर को बंद होगा NFO
क्या है एलिजिबिलिटी
एलआईसी जीवन शांति स्कीम को खरीदने के लिए आपकी उम्र 30 से 79 साल तक होनी चाहिए. इसे आप एक साल से लेकर 12 साल तक के डेफरमेंट पीरियड के लिए ले सकते हैं. आपको पेन्शन या एन्यूटी का फायदा 31 से 80 साल के बीच में होगा. इसकी खास बात है कि अगर किसी पॅालिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है. तो उसके नॅामिनी को डेथ बेनिफिट मिलता है.
एलआईसी जीवन शांति स्कीम पर आप लोन भी ले सकते हैं. और अगर आप इस पॅालिसी को सरेंडर करना चाहते हैं. तो इसका भी ऑप्शन इस स्कीम के तहत मिलता है.