All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Digital Rupee, UPI और Paytm में क्या है अंतर? इस्तेमाल में कैसे हैं एक दूसरे से अलग- यहां जानिए सबकुछ

Digital Rupee Vs UPI Vs Paytm: Digital Rupee के लिए RBI ने कहा है कि पायलट प्रोजेक्ट में शामिल बैंकों के डिजिटल वॉलेट के माध्यम से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. य़हां जानिए ये UPI, Paytm पेमेंट ऐप्स से कैसे अलग है.

Digital Rupee Vs UPI Vs Paytm: भारत में जल्द ही कैश (Cash) साथ रखने की टेंशन दूर हो सकती है. जब से डिजिटल ट्रांजेक्शन शुरू हुआ है, अधिकतर लोगों ने कैश रखना बंद भी कर दिया है. वहीं जिन लोगों को BHIM UPI, Paytm जैसे ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना आता था, आज की डेट में वो सभी इन ऐप्स के माध्यम से डिजिटल ट्रांजेक्शंस ले रहे हैं. RBI ने 1 दिसंबर से रिटेल डिजिटल रुपी (Digital Rupee) के लॉन्च का ऐलान कर दिया है, जो रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए पहला पायलट प्रोजेक्ट होगा. RBI के मुताबिक, रिटेल के लिए डिजिटल रुपी (Digital Rupee) के पायलट प्रोजेक्ट के दौरान इसके डिस्ट्रीब्यूशन और इस्तेमाल की पूरी प्रक्रिया की टेस्टिंग होगी. 

ये भी पढ़ेंसुंदरम होम फाइनेंस ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें, 6.65% की जगह मिलेगा 7.15% इंटरेस्ट

RBI ने इस Digital Currency को सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) नाम दिया है. इस बीच Digital Rupee का नाम सुनते ही आपके मन में सवाल चल रहे होंगे, कि आखिरकार डिजिटल रुपी क्या है. ये फोन पे (PhonePe), गूगल पे (Google Pay) और पेटीएम (Paytm) से कैसे अलग है. आइए जानते हैं Digital Rupee, UPI और Paytm के बीच अंतर.

UPI और Digital Rupee में क्या है अंतर

देशभर के कई लोग लेनदेन के लिए अब फोन पे, यूपीआई का ही इस्तेमाल करते है. इसका इस्तेमाल बच्चे से लेकर बुजुर्ग भी कर लेते हैं, क्योंकि इसका प्रोसेस इतना कठिन नहीं है. अगर हम बात करें कि डिजिटल रुपी यूपीआई से क्यों अलग है. बता दें UPI को डिजिटल करेंसी नहीं कहा सकता है. क्योंकि UPI के जरिए ट्रांसफर किया गया पैसा फिजिकल करेंसी के जरिए ही चलता है. इसका मतलब ये कि मौजूदा फिजिकल करेंसी के समकक्ष ही UPI Payment के लिए मुद्रा का इस्तेमाल किया जाता है. 

दरअसल, UPI Payment डायरेक्ट बैंक अकाउंट टू बैंक अकाउंट होता है. Digital Rupee के लिए RBI ने कहा है कि पायलट प्रोजेक्ट में शामिल बैंकों के डिजिटल वॉलेट के माध्यम से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. UPI को अलग-अलग बैंक हैंडल करते हैं, जो कि RBI की निगरानी में काम करते हैं. लेकिन Digital Rupee को सीधा RBI की तरफ से ही ऑपरेट और मॉनिटर किया जाएगा. बाकी के बैंक इसके डिस्ट्रिब्यूशन में शामिल होंगे. 

ये भी पढ़ेंDigital Rupee : कल से आम आदमी भी करेंगे डिजिटल रुपये में भुगतान, किस बैंक का वॉलेट आएगा काम?

E-Rupee के बड़े फायदे (E-Rupee Benefits)

  • डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में होगा मददगार.
  • जेब में कैश रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत.
  • मोबाइल वॉलेट की तरह गी पेमेंट करने की मिलेगी सुविधा.
  • डिजिट रुपया कौ बैंक मनी और कैश में आसानी से कन्वर्ट कर सकेंगे.
  • विदेशों में पैसे भेजने की लागत में आएगी कमी. 
  • बिना इंटरनेट के भी काम करेगा E-Rupee.
  • मौजूदा करेंसी के बराबर होगी ई-रूपी की वैल्यू.

Digital Rupee कैसे काम करेगा? (How to use E-Rupee)

जैसे हम अपने बैंक अकाउंट में डिजिटल रूप में कैश देखते हैं, वॉलेट में अपना बैलेंस चेक करते हैं. कुछ ऐसे ही डिजिटल रुपी (Digital Rupee) भी देख और रख सकेंगे. डिजिटल रूपी को दो तरह से लॉन्च किया जाएगा. पहला होलसेल ट्रांजैक्शन यानि बड़े ट्रांजैक्शन के लिए, जिसकी शुरुआत 1 नवंबर से हो चुकी है. वहीं, दूसरा रिटेल में आम पब्लिक के लिए होगा, जिसे एक दिसंबर से लॉन्च किया जा रहा है. CBDC ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. पेपर करेंसी की तरह इसका लीगल टेंडर होगा. आप जिसे पेमेंट करना चाहेंगे उसे इससे पेमेंट कर सकेंगे और उसके अकाउंट में ये पहुंच जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top