All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Double your Money: अपने बैंक-बैलेंस को डबल करने के 5 आसान और बेहतरीन तरीके, कभी नहीं रहेगी पैसों की कमी!

Ways to double your money: कई लोग पैसे तो खूब कमाते हैं लेकिन ये नहीं जानते कि पैसों को दोगुना कैसे किया जाए या कमाया हुआ पैसा बढ़ाया कैसा जाए. आज इस पैकेज में हम आपको ऐसी ही टिप्स दे रहे हैं, जो आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग में मदद करेगी.

How to become rich fast: पैसा कमाना है, बहुत पैसा कमाना है, लेकिन रोजमर्रा के खर्चे और घटती सेंविग्स से सारे सपने अधूरे हैं. लेकिन, हकीकत ये ही है कि अच्छा लाइफस्टाइल चाहिए तो अच्छा पैसा कमाइये. कई बार लोग कमाते तो हैं, लेकिन पैसे को बढ़ाया कैसे जाए. कम जानकारी और स्ट्रैटेजी नहीं समझने के चलते अक्सर ये देखने को मिलता है कि हम पैसा तो लगाते हैं लेकिन ये तय नहीं कर पाते कि पैसा कितना बढ़ेगा? अब बात आती है पैसों को दोगुना करने की. अगर आप भी अपने पैसे को दोगुना होते देखना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा. 

ये भी पढ़ेंNew Rules From December 1 : 1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम, जिनका आपसे है सीधा संबंध, बदलावों के बारे में जानें यहां

Doubly your money: बैंक-बैलेंस डबल करने के 5 आसान तरीके

1. सही समय पर सही फैसला 

अपनी आर्थिक स्थिति के जिम्मेदार आप स्वयं होते हैं, इसलिए अपने फाइनेंस (Financial Planning) से जुड़े मुद्दों पर सोच-समझकर कदम उठाएं. इसके साथ ही सही समय पर सही कदम उठाना भी काफी महत्वपूर्ण है. कई बार लोगों के सामने कई महत्वपूर्ण मौके आते हैं. लेकिन, लोग उन्हें नजरअंदाज कर जाते हैं. ऐसे मौकों का भरपूर फायदा उठाना जरूरी होता है.

2. भविष्य की योजना (Future Planning)

सभी लोगों को अपने भविष्य के लिए एक बढ़िया फाइनेंशियल प्लान जरूर बना लेना चाहिए, जो आपके बुरे वक्त में भी आपकी आर्थिक स्थिति संभालने में कारगर हो. प्लान बनाने भर से ही काम नहीं चलता है, उस प्लान को सावधानी से टाइम-टाइम पर चेक करना भी जरूरी है.

3. फिजूल खर्च पर रोक

सभी लोगों को अपने फिजूल खर्चों पर रोक लगाने की जरूरत होती है. ध्यान रखे कहीं आपके ज्यादातर पैसे व्यर्थ की चीजों में न खर्च हो रहे हों. अपने पैसों को वीकेंड पार्टी, धूम्रपान करने और महंगे गैजेट्स खरीदने में व्यर्थ न करें. इन पैसों को बचाकर बैंक में जमा किया जा सकता है या फिर स्टॉक मार्केट में निवेश किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंCredit Card: इंडिया में बेस्ट क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें? ये ट्रिक है ‘हिट’ मिलेंगे जबरदस्त बेनेफिट

4. आर्थिक संकट के लिए बनाएं प्लान (Emergency fund)

किसी भी इंसान को आर्थिक स्वतंत्रता तभी मिल सकती है, जब उसनें भविष्य में किसी अप्रिय घटना के लिए पहले से ही प्लान बना रखा हो. सभी लोगों को अपने भविष्य में खिसी भी खराब परिस्थिति के लिए पहले से ही तैयार रहना चाहिए. कई बार लोगों को नए जॉब के लिए शहर बदलना पड़ता है या दूसरी अच्छी जॉब के लिए किसी ट्रेनिंग की जरूरत पड़ सकती है, ऐसी स्थिति के लिए पहले से प्लान कर लेना चाहिए और थोड़े पैसे इकट्ठा कर लेना चाहिए.

5. सही जगह करें निवेश (How to choose investment tool)

बचत खाते में पैसे रखना एक अच्छा विकल्प है मगर इससे ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता है. स्टॉक मार्केट में निवेश करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. स्टॉक मार्केट में निवेश करने से आप बढ़िया रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top