All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

तेल कंपनियों को राहत! सरकार ने घटाया क्रूड ऑयल, डीजल और एविएशन टर्बाइन पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स

crude_oil

केंद्र ने शुक्रवार को क्रूड ऑयल, डीजल और एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स  में कटौती का ऐलान किया है। ये संशोधित दरें 16 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं।

ये भी पढ़ें–SBI Credit Card Rules: 1 जनवरी, 2023 से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जानें नए रेट्स से लेकर प्रोसेसिंग फीस तक सबकुछ

सरकारी अधिसूचना के अनुसार, स्थानीय फर्मों द्वारा उत्पादित कच्चे तेल पर कर मौजूदा 4,900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये प्रति टन कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ट्रेन में खाने को लेकर आया बड़ा अपडेट, रेल मंत्रालय ने जारी क‍िया नया आदेश

इस वहीं, एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स को 5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं, पेट्रोल पर विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स  ‘शून्य’ पर अपरिवर्तित बना हुआ है। जबकि निर्यात के लिए हाई-स्पीड डीजल पर विंडफॉल टैक्स को पहले के 8 रुपये से घटाकर 5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

क्या है विंडफॉल टैक्स?

ये भी पढ़ें–UPI Transaction Limit: यूपीआई ट्रांजैक्‍शन की भी होती है लिमिट, जानें एक दिन में कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर

आपको बता दें कि जब किसी खास तरह या परिस्थितियों में कंपनियों को या फिर इंडस्ट्री को काफी लाभ होता है, तब विंडफॉल टैक्स लगाया जाता है।

ये भी पढ़ें–Mega Hostels: भारत में iPhone का हब बनने की तैयारी शुरू, फॉक्सकॉन 60 हजार कर्मचारियों के लिए बना रही मेगा हॉस्टल

आसान शब्दों में कहे तो कंपनी को बिना मेहनत बहुत ज्यादा फायदा मिल रहा होता है, तब इस तरा का टैक्स लगाया जाता है। बता दें कि विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क के रूप में लगाए गए विंडफॉल टैक्स का उद्देश्य घरेलू कच्चे तेल उत्पादकों द्वारा अर्जित अत्यधिक लाभ को अब्जार्ब करना है और इसे हर 15 दिन पर संशोधित किया जाता है। 

ये भी पढ़ें–FD Rates Hike: एक हफ्ते के अंदर फायदे की दूसरी खबर, Kotak Mahindra फिर बढ़ा दी एफडी पर ब्याज दर

1 जुलाई को लागू किया गया था विंडफॉल टैक्स

ये भी पढ़ें–Flipkart का शानदार ऑफर, 60 हजार वाला Lenovo लैपटॉप खरीदें 18 हजार में, ऐसे करें Online ऑर्डर

आपको बता दें कि सबसे पहले 1 जुलाई को पेट्रोल और एटीएफ पर 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर की एक्‍सपोर्ट ड्यूटी लगाई गई थी। इसके अलावा, कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन पर 23250 रुपये प्रति टन का विंडफॉल टैक्स लगाया गया था।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top