All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Mega Hostels: भारत में iPhone का हब बनने की तैयारी शुरू, फॉक्सकॉन 60 हजार कर्मचारियों के लिए बना रही मेगा हॉस्टल

भारत के चेन्नई के पास ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन (Foxconn Building Mega Hostels) मेगा हॉस्टल का निर्माण करा रही है। ईटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 20 एकड़ की जमीन पर इस मेगा हॉस्टल का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसमें कई बड़े छात्रावास ब्लॉक होंगे। आपको बता दें कि कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्च्रर फॉक्सकॉन देश में iPhone 14 सहित – Apple फोन बनाती है। मौजूदा समय में फॉक्सकॉन के श्रीपेरंबदूर में इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरिडोर में 15 हजार कर्मचारी काम कर रहे हैं। इसमें से अधिकांश महिलाएं हैं। चीन में आईफोन की फैक्ट्री में बीते दिनों हुए हंगामे के बाद अब फॉक्सकॉन (Foxconn) की तैयारी भारत में ही आईफोन का प्रोडक्शन और बढ़ाने की है। फॉक्सकॉन (Foxconn) ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामित्व वाली एक इंडिया बेस्ड कॉर्पोरेट इकाई है।

ये भी पढ़ें–Budget 2023 Expectations: नौकरीपेशा की होगी बल्‍ले-बल्‍ले, व‍ित्‍त मंत्री लोगों को इस द‍िन देंगी 3 बड़े तोहफे!

कर्मचारियों की हायरिंग की तैयारी

फॉक्सकॉन की योजनाओं की जानकारी रखने वाले एक सीनियर अधिकारी ने ईटी को बताया कि आने वाले 18 महीनों में इन इकाइयों में कुल कर्मचारियों की संख्या 70 हजार से भी ज्यादा हो सकती है। ऐसे में आने वाले समय में बड़ी संख्या में हायरिंग हो सकती है। इन कर्मचारियों को रहने के लिए जगह चाहिए होगी। इसी के लिए फॉक्सकॉन की ओर से इस मेगा हॉस्टल का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें नए कर्मचारियों के लिए आवास सुविधाओं का पूरा इंतजाम रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 20 हजार बेड वाला एक छात्रावास करीब दस महीने में तैयार हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों छात्रावास निर्माणाधीन हैं और दोनों के बीच यह करीब 60 हजार कर्मचारियों के रहने के लिए पर्याप्त होगा।

ये भी पढ़ें– सरकार का फरमान! 1 जनवरी 2023 से बंद हो जाएंगे Electric Water HeaterWater Heater

दो नए मैन्युफैक्चिरिंग प्लांट भी बनाए जा रहे

रिपोर्ट के मुताबिक, ताइवान की कंपनी अपने कैंपस में दो नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी बना रही है, यहां पर स्मार्टफोन बनाए जाएंगे। इन प्लांट के पास श्रमिकों के रहने के लिए क्वार्टर भी होंगे। इसी मॉडल को फॉक्सकॉन ने चीन में भी अपनाया था। ईटी ने अपने 6 दिसंबर के संस्करण में बताया था कि भारत आईफोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरने के लिए तैयार है। इसकी वजह है कि ऐप्पल चीन के बाहर उत्पादन इकाइयों को बढ़ाने की तैयारी में है। इंडस्ट्री से जुड़े अधिकारियों और जानकारों को उम्मीद है कि अगले तीन से चार वर्षों में स्थानीय रूप से निर्मित iPhones का हिस्सा 5 फीसदी के मौजूदा स्तर से बढ़कर कुल उत्पादन का पांचवां हिस्सा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें– Indian Railways: ट्रेन में खाने को लेकर आया बड़ा अपडेट, रेल मंत्रालय ने जारी क‍िया नया आदेश

देश में बढ़ाया जाएगाा स्मार्टफोन का प्रोडक्शन

इस महीने की शुरुआत में फॉक्सकॉन ने अपनी भारतीय इकाई में 50 करोड़ डॉलर डालने की घोषणा की थी। ताइवान में एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, फॉक्सकॉन ने कहा कि उसकी सिंगापुर की सहायक कंपनी अपनी पूंजी भारत की इकाई होन हाई टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड में लगा रही है। यह भारत में अपनी स्मार्टफोन प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढ़ाने की तैयारी है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top