मेष से मीन राशिवालों के लिए दिसंबर माह का यह सप्ताह वैसे तो औसत रहेगी, लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार सप्ताहिक राशिफल जरूर पढ़ लीजिए.
मेष
इस सप्ताह आप अपना करियर ग्राफ को बढ़ाना चाहते हैं, उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ प्रदर्शन करना होगा. जॉब में ट्रान्सफॉर, प्रोमशन, होने की संभावना. नये प्रेम प्रसंग प्रारम्भ होने की संभावना है और बहुत संभव है कि बाद में यह प्रेम प्रसंग प्रणय-सूत्र में बंध जाय. नवविवाहितों के समय मौज-मस्ती से बीतेगा.
शुभ दिन- रविवार, बुधवार
शुभ रंग- गुलाबी, आसमानी
शुभ तारीख-18, 21
वृष
बिजनेस के क्षेत्र में नया काम शुरू होने का योग है. धन निवेश संबंधी योजनाएं पर विचार-विमर्श करना बेहतर होगा. जॉब में सहकर्मियों से सहयोग तथा बॉस के मदद से प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा. प्रेम संबंधों में पुरानी बातों को भूलकर, इगो को कन्ट्रोल कर अपनी लव लाइफ में सामयंस्य लाने का प्रयास करें. घर-गृहस्थी में सुख-सुविधा, खुशी का माहौल रहेगा.
शुभ दिन- सोमवार, शनिवार
शुभ रंग- सफेद, नीला
शुभ तारीख-19, 24
मिथुन
इस सप्ताह आपका सपना व योजनाएं साकार रूप में परिणत हो सकता है. रोजी-रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे. धन आदि का निवेश सोच-समझकर करें. अगर आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में हैं, तो आपके संपर्क मधुर होंगे. अविवाहित हैं तो विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. नए वाहन या फ्लॉट खरीदने का संयोग बनेगा. भौतिक सुख-सम्पन्नता में वृद्धि होगी. परिजन का स्वास्थ्य चिन्ता का विषय हो सकता है.
शुभ दिन- बुधवार, शुक्रवार
शुभ रंग- हरा, सफेद
शुभ तारीख-21, 23
कर्क
जॉब में सम्मान और स्टेटस के मामले में सबसे ऊपर होंगे. मीडिया, स्पोर्ट और मैनेजमेंट के क्षेत्र से जुड़े लोगों को परिश्रम का पूरा लाभ मिलेगा. आप अपने पर्सनल लाइफ में अपने पार्टनर के साथ बेहतरीन भावनात्मक पल बितायेंगे. प्रेम प्रसंग विवाह बंधन में बंधने का संयोग बनेगा. शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगें. परिवार के सभी सदस्य आपसे प्रसन्न रहेगें. सपरिवार किसी समारोह में भाग लेने तथा घूमने-फिरने का योग है.
शुभ दिन-सोमवार, गुरूवार
शुभ रंग-सफेद,पीला
शुभ तारीख-19, 22
ये भी पढ़ें– SBI Savings Plus Account: बचत खाते पर FD वाला ब्याज कभी सुना है? जानिए सेविंग्स प्लस अकाउंट के शानदार फीचर्स
सिंह
सिंह राशि वालों के करियर में स्थिरता आएगी. नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. आयात-निर्यात संबंधी बिजनेस में सफलता मिलेगी. प्रेम-प्रसंग में उत्साहबर्धक रहेगा आपसी रिश्ते में तनाव दूर होगी. गुप्तशत्रु आपके फैमिली लाइफ में अड़चने उत्पन्न करने का प्रयास करेगें. अपने और प्रियजनों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें. वाहन की सवारी सावधानी से करें दुर्घटना होने की संभावना.
शुभ दिन- मंगलवार, शनिवार
शुभ रंग- सिन्दुरी, सलेटी
शुभ तारीख-20, 24
कन्या
किसी नये बिजनेस का शुभारंभ करना चाह रहें है तो आपको कुछ इंतजार करना पड़ेगा. अभी आपके लिए समय अनुकूल नहीं है. प्रेम-प्रसंग पहले चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो इस समय अनुकूल है आप अपना प्रस्ताव अपने भावना को साथी को व्यक्त करें. आपसी संबंध में अंतरंगता बढ़ेगी. जटिल समस्या का समाधान मिलेगा. दाम्पत्य संबंध में तनाव दूर होगी, भाई-बहनों से सहयोग, बड़े-बुजुर्गो से प्यार व आशीवाद मिलेगा. परिवार में शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- आसमानी, नीला
शुभ तारीख- 21, 24
तुला
कोई नए प्रोजेक्टस शुरू कर सकते हैं जो भविष्य में विशेष लाभदायक सिद्ध होगा. नौकरी पेशा व्यक्तियों के बॉस व अधिकारी से सहयोग मिलेगा. स्टुडेन्ट के समय अनुकूल है, मनोकामनाएं पूरी होगी. प्रेमी के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगें. नवविवाहितों का समय मौज-मस्ती में बीतेगा. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा. मकान-वाहन संबंधी कार्य में सफलता मिलेगी. श्रेष्ठजनों का तथा बुजुर्गों का स्नेह- आशीर्वाद प्राप्त होगा. गृह-भूमि-वाहन का सुख और खुशी का समाचार मिलेगा.
शुभ दिन- शुक्रवार, शनिवार
शुभ रंग-दुधिया सफेद, जामुनिया
शुभ तारीख- 23, 24
वृश्चिक
कारोबार, जॉब में नयी जिम्मेदारी मिलेगी. आकस्मिक धनलाभ होने की योग है. मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. युवा वर्ग को लाभ मिलेगा. नवविवाहित हैं तो वैवाहिक सुख में वृद्धि होगी. अविवाहित युवाओं को विवाह के प्रस्ताव मिलेगें. स्वजन-रिश्तेदारों से सुख-सहयोग मिलेगा. गृह-भूमि-वाहन का सुख मिलेगा. घर में आनन्दोत्सव, सौभाग्य, धन की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.किसी समारोह में सामिल होगें.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- तोते जैसा रंग, नीला
शुभ तारीख-21, 24
ये भी पढ़ें– Bank Holidays List of 2023: नए साल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें हर राज्य की लिस्ट
धनु
इस सप्ताह प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देंगे. प्रोफेशनल्स को जॉब मिलेगी. इनकॉम के नये स्रोत प्राप्त होगें. जिससे मानसिक परेशानी दूर होगी. अविवाहितों को विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा. विवाहित हैं तो पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य और प्यार बना रहेगा. परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन से हर्ष-उल्लास का वातावरण बनेगा. प्लाट या फ्लैट या दुकान खरीदने का योजना बन सकता है.
शुभ दिन- मंगलवार, शुक्रवार
शुभ रंग- लाल, सफेद
शुभ तारीख-20, 23
मकर
सर्विस में बॉस के सहयोग से आपका रूका हुआ काम पूरा होगा. उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों को अध्ययन के क्षेत्र में विशेष रूचि बढ़ेगी. मौज-मस्ती में समय बीतेगा. आप में से कुछ लोगों का रोमांस आरंभ हो सकता है. परिवार में शुभ कार्य होगा. धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी. आपको अपने का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा.
शुभ दिन- सोमवार, शनिवार
शुभ रंग- सफेद, काला
शुभ तारीख-19, 24
कुंभ
इस सप्ताह करियर और बिजनेस में कई बड़ा ऑडर आपकी लापरवाही से हाथ से निकल जाएगा. शेयर्स, जमीन आदि के माध्यम से अच्छा-खासा धन प्राप्त होगा. प्यार में धोखा मिलेगा, विवाहेत्तर प्रेम संबंधों के कारण घर-परिवार में तनावपूर्ण स्थिति हो सकता है. सावधानी से अपने संबंधो को आगे बढ़ायें, कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता. कठिन परिश्रम से महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी.
शुभ दिन-रविवार, गुरूवार
शुभ रंग- सुनहरा, सिन्दुरी
शुभ तारीख-18, 22
मीन
इस सप्ताह नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी. आय के नये स्रोत प्राप्त होने की संभावना है. बिजनेस में कुछ भी नया करने से पहले आप अच्छी तरह सोच विचार कर लें. अविवाहितों को विवाह होने का संयोग बनेगा. नये प्रेम संबंध के लिए अभी समय अनुकूल नहीं है. रिश्तेदारों से अच्छा संबंध बनेगा, मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा. सम्मान-उपहारों की प्राप्ति होगी. सामाजिक मान- सम्मान-प्रतिष्ठा मिलेगी. संतान पक्ष से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी.
शुभ दिन-मंगलवार, शनिवार
शुभ रंग- मिश्रित रंगों का प्रयोग करें
शुभ तारीख-20, 24