All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Moto G13 का डिजाइन हुआ लीक, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ होगा ऐसा लुक

Moto G13 का डिजाइन लीक हो गया है. फोन का डिस्प्ले कैसा होगा और यह कौन से कलर वेरिएंट में लॉन्च होगा. यहां जानें.

Motorola जल्द ही अपने नेक्स जनरेशन हैंडसेट Moto G13 को बाजार में उतारने वाला है. लेकिन कंपनी ने अब तक इस हैंडसेंट के डिटेल्स जारी नहीं किए हैं. लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो Moto G13 एक बजट फोन है. लॉन्च होने से पहले रेंडर्स ने इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा कर दिया है. हालांकि लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन ये उम्मीद की जा रही है कि साल 2023 की शुरुआत में Moto G13 को लॉन्च किया जाएगा. इसे हाल ही में BIS सर्टिफिकेट साइट पर देखा गया है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है.

ये भी पढ़ें– Redmi Note 12 5G Launch: अगले महीने लॉन्च हो रहा ये फोन, क्या होगी कीमत, जानें

Moto G13 के रेंडर्स ने MySmartPrice पर इसकी फोटो शेयर की है. फोन का फ्रंट और बैक डिजाइन देखा जा सकता है.

Moto G13 डिजाइन

Moto G13 ग्रे कलर में आ रहा है. स्मार्टफोन में नीचे के हिस्से को छोड़कर डिस्प्ले के चारों ओर संकीर्ण बेजेल्स हैं, यानी मोबाइल की ठोड़ी मोटी है. शीर्ष पर एक सेंटर में होल-पंच कटआउट है. डिवाइस के फ्लैट फ्रेम में दाईं ओर पावर और वॉल्यूम बटन हैं, जबकि यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को स्पीकर ग्रिल और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के बीच नीचे देखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें– सस्ता हुआ Redmi K50i स्मार्टफोन, मिल रहा 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी

कैमरे की तरफ चलते हैं, तो हैंडसेट के पीछे की तरफ एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है और कैमरों के लिए दो गोलाकार कटआउट के साथ 50MP के दो कैमरा सेटअप है. एलईडी फ्लैश को कैमरा मॉड्यूल के अंदर भी देखा जा सकता है.

Moto G13 को FCC, NBTC और हाल ही में TRDA वेबसाइट सहित विभिन्न प्रमाणपत्रों पर देखा गया है. लिस्टिंग में फोन के मॉडल नंबर के रूप में XT2331-3 और 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी का पता चला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top