Nubia ने अपने गेमिंग स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये नए फोन्स Nubia Red Magic 8 Pro और Nubia Red Magic 8 Pro+ हैं. इनमें हाई एंड Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है.
ये भी पढ़ें– iPhone पर ऐसा ऑफर कि यकीन करना मुश्किल! सिर्फ 20,000 रुपये में आपका हो जाएगा फोन
नई दिल्ली. Nubia Red Magic 8 Pro series के गेमिंग स्मार्टफोन्स चीन में सोमवार को लॉन्च किए गए. इस सीरीज के तहत Nubia Red Magic 8 Pro और Nubia Red Magic 8 Pro+ को लॉन्च किया गया है. ये नई सीरीज Red Magic 7 Pro series का अपग्रेड है. दोनों नए स्मार्टफोन्स में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है.
Nubia Red Magic 8 Pro+ को डार्क नाइट और ड्यूटेरियम ट्रांसपेरेंट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,199 (लगभग 61,700 रुपये) और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत CNY 5,799 (लगभग 68,900 रुपये) रखी गई है. ये कीमत डार्क नाइट एडिशन की है. वहीं, ट्रांसपेरेंट एडिशन की शुरुआती कीमत CNY 5,399 (लगभग 64,100 रुपये) रखी गई है.
ये भी पढ़ें– Moto G13 का डिजाइन हुआ लीक, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ होगा ऐसा लुक
इसी तरह Nubia Red Magic 8 Pro की बात करें तो इसके डार्क नाइट एडिशन की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,500 रुपये) और ट्रांसपेरेंट एडिशन की कीमत CNY 4,999 (लगभग 59,300 रुपये) रखी गई है. इन दोनों ही फोन्स की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है. इनकी बिक्री 28 दिसंबर से होगी.
Nubia Red Magic 8 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड RedMagic OS 6.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां 16GB LPDDR5 रैम के साथ Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मौजूद है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. साथ ही सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. इसकी बैटरी 5000mAh की है और यहां 165W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.
ये भी पढ़ें– Redmi Note 12 5G Launch: अगले महीने लॉन्च हो रहा ये फोन, क्या होगी कीमत, जानें
Nubia Red Magic 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस फोन में प्रो वेरिएंट की ही तरह ऑपरेटिंग सिस्टम, डिस्प्ले और प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप भी प्रो वेरिएंट की ही तरह यहां दिया गया है. हालांकि, इस फोन की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.