All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

सिर्फ 7 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी बैटरी! फरवरी में आने वाला Realme फोन सबकी कर देगा छुट्टी

Realme GT Neo 5: रियलमी ने अपने नए फोन रियलमी GT Neo 5 को लेकर कंफर्म कर दिया है कि इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा, और खास बात ये है कि ये 240W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा. ऐसी चार्जिंग फिलहाल किसी बड़ी ब्रांड के फोन में नहीं दी गई है.

Realme GT Neo 5: रियलमी जल्द अपना ऐसा धांसू फोन ला रही है कि बैटरी के मामले में ये कई बड़ी और प्रीमियम ब्रांड की छुट्टी कर सकता है. दरअसल कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि उसके नेक्स्ट जेनरेशन रियलमी GT Neo 5 में 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा. मौजूदा समय में iQOO 10 Pro जैसे चुनिंदा स्मार्टफोन 200W को सपोर्ट करते हैं और ये डिवाइस को 10 मिनट में फुल चार्ज करने का दावा करते हैं.

ये भी पढ़ें – Tax पेयर्स की खुशी के ल‍िए व‍ित्‍त मंत्री का बड़ा ऐलान, कहा-10 तरह से ले सकते हैं छूट

रियलमी ने फिलहाल चार्जिंग टाइम को कंफर्म नहीं किया है, हालांकि 240W चार्जिंग टेक्नोलॉजी रियलमी जीटी नियो 5 को लगभग 7 से 8 मिनट में पूरी तरह से चार्ज कर सकती है. स्मार्टफोन फरवरी में चीन में शुरू होगा और उम्मीद है कि उसके बाद भारत में पेश किया जाएगा.

रियलमी ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर डेवलपमेंट शेयर किया है, और सबसे पहले गिज़चाइना द्वारा इसकी सूचना दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार, रियलमी 2.34W/CC के इंडस्ट्री के हाई पावर डेंसिटी को प्राप्त करने के लिए 240V डुअल GuN मिनी चार्जिंग हेड का इस्तेमाल करेगा.

बता दें कि GaN चार्जर इसके निर्माण में अधिक सामान्य सिलिकॉन के बजाय गैलियम नाइट्राइड का उपयोग करता है. यह निर्माताओं को चार्जर को अधिक ऊर्जा कुशल, छोटा और प्रभावी बनाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें – 7th Pay Commission: सरकार ने बदल दिए HRA पाने के नियम, जानिए आपको अब मिलेगा या नहीं मिलेगा हाउस रेंट अलाउंस

नए Redmi Note 12 Pro+ में भी नहीं है ऐसी तगड़ी बैटरी
मौजूदा समय में रेडमी नोट 12 प्रो+ है जो सबसे बड़ी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है, और इसमें ग्राहकों को 210W फास्ट चार्जिंग मिलती है. ये बैटरी सिर्फ 9 मिनट में फुल चार्ज होने का वादा करती है. ऐसे में ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि रियलमी का नया मॉडल कितना दमदार साबित होगा, और कितने बड़े मॉडल को पीछे कर सकता है.

एक वीबो ब्लॉगर ने रियलमी जीटी नियो 5 के चार्जिंग हेड की तस्वीरें दिखाईं, जिससे पता चलता है कि यह न सिर्फ 240W तक की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करता है, बल्कि 65WPD फास्ट चार्जिंग जैसे कई प्रोटोकॉल के साथ भी कंपैटिबल है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top