All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

NPPA ने 12 नई दवा फॉर्मूलेशन के तय किये दाम, 128 दवाओं की कीमतों पर लगी कैपिंग

NPPA Capping for Drugs Formulation: सरकार की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. Abott, Zydus Healthcare, Torrent Pharma जैसी कंपनियों के लिए यह अहम खबर है.

NPPA Capping for Drugs Formulation: नेशनल फार्मास्‍युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 12 नई दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए हैं. इसके अलावा 128 दवाओं पर कैपिंग भी लगाई गई है. सरकार की ओर से इस बारे में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.  Abott, Zydus Healthcare, Torrent Pharma जैसी कंपनियों के लिए यह अहम खबर है. दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए जाने के बाद कंपनियां ग्राहकों से ज्‍यादा कीमतें नहीं वसूल सकेंगी. 

ये भी पढ़ें – Income Tax: अगर पैन कार्ड नहीं है तो क्या नहीं भरना होगा इनकम टैक्स? जान लो इसकी पूरी ABCD

तय कीमत से ज्‍यादा नहीं वसूल सकेंगी कंपनियां 

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, NPPA की तरफ से जिन 12 नई दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए गए हैं, उनमें मेटफॉर्मवन हाइड्रोक्लोराइड, पेरासिटामोल, दफनाइलफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड, डिफेनहाइड्रामाइन हाइड्रोक्लोराइड और कैफीन गोली, पेरासिटामोल, फिनाइलफ्राइन और क्लोरोफिनरामाइन गोली शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें – Flipkart पर शुरू हो रहा Big Saving Days 2023, स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज से लेकर गीजर और बर्तनों तक पर मिल रही भारी छूट

नोटिफिकेशन के मुताबिक, सरकार की ओर से जिन दवा फॉर्मूलेशन के दाम तय किए गए हैं, कंपनियां उस तय कीमत पर सिर्फ GST ही वसूल सकेंगे. कंपनियों ने अगर जीएसटी का भुगतान किया है, तभी वो इसे दवाओं के तय कीमत पर इसे ग्राहकों से वसूल सकेंगी. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top