All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ट्रेन हो जाए लेट तो IRCTC देता है रिफंड, घंटे के हिसाब से मिलता है पैसा, वो भी बिना किसी झंझट के

IRCTC Ticket Refund Rules- आपको यह जानकार थोड़ी हैरानी होगी कि भारत में एक ऐसी ट्रेन भी है, जो अगर लेट हो जाए तो रेलवे यात्रियों को टिकट के कुछ पैसे वापस कर देता है. यह सुविधा मिलती है भारत की पहली प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्‍सप्रेस (Tejas Express) में.

नई दिल्‍ली. भारत में ट्रेन का लेट होना (Train Late) आम बात है. खराब मौसम या परिचालन संबंधी किसी अन्‍य दिक्‍कत के चलते रेलगाड़ियां अक्‍सर देरी से चलती है या फिर अपने गंतव्‍य तक पहुंचती है. लेकिन, क्‍या आपको पता है कि देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस (Tejas Express) अगर लेट हो जाए तो यात्री रिफंड पाने के हकदार हैं. जी हां, तेजस एक्‍सप्रेस का संचालन करने वाली रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) ट्रेन के लेट होने पर पैसेंजर पैसे देती है. यह पैसा घंटों के हिसाब से दिया जाता है.

ये भी पढ़ें– अमेरिका-कनाडा में अब डॉलर लेकर घूमने की जरूरत नहीं, यूपीआई से पेमेंट कर सकेगा हर भारतीय, कई और देशों में भी शुरू हुई सुविधा

आईआरसीटीसी के अनुसार, तेजस ट्रेन के एक घंटा लेट होने पर यात्रियों को 100 रुपये वापस दिए जाते हैं. वहीं, ट्रेन के दो घंटे से ज्‍यादा लेट हो जाने पर 250 रुपये रिफंड के रूप में दिए जाते हैं. अभी पिछले रविवार को भी आईआरसीटीसी को तेजस एक्‍प्रेस के लेट होने पर यात्रियों को रिफंड देना पड़ा था.

यह मामला 9 जनवरी का है. लखनऊ से दिल्‍ली आ रही तेजस ट्रेन के शनिवार रात 10 बजे नई दिल्‍ली पहुंचना था. लेकिन, ट्रेन रविवार सुबह 8 बजे पहुंची. इस तरह तेजस एक्‍सप्रेस ने पूरे 10 घंटे देरी से यात्रियों को दिल्‍ली पहुंचाया. इसकी वजह से आईआरसीटीसी 440 यात्रियों को 250 रुपये प्रति यात्री के हिसाब से 1.10 लाख रुपये रिफंड के रूप में दिए.

ये भी पढ़ें– NPS अकाउंट होल्‍डर की मृत्‍यु के बाद क्‍या नॉमिनी को मिलता है पेंशन का लाभ?

ऐसे लें रिफंड
अगर तेजस एक्‍सप्रेस अगर किसी भी कारण से अपने गंतव्‍य तक देरी से पहुंचती है इस ट्रेन के यात्री के पास आईआरसीटीसी का एक मैसेज आता है. इसमें एक लिंक होता है. इस लिंक पर क्लिक करने पर एक पेज ओपन होता है, जहां यात्री को अपनी यात्रा संबंधी जानकारी देनी होती है. इसके बाद अगर तेजस ट्रेन 1 घंटे लेट है तो यात्री को 100 रुपये रिफंड खाते में आ जाता है. दो या दो घंटे से ज्‍यादा ट्रेन लेट होने पर 250 रुपये यात्री को मिलते हैं. रिफंड उस अकाउंट में आएगा, जिससे ट्रेन की टिकट बुकिंग के लिए पैसे दिए गए थे.

मिलती हैं शानदार सुविधाएं
तेजस एक्सप्रेस देश की पहली प्राइवेट और कॉर्पोरेट ट्रेन है. ट्रेन में खाना, नाश्ता और पानी फ्री है. तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को कोई रियायती टिकट नहीं मिलती है. 5 साल से कम उम्र के बच्चों का टिकट नहीं लगता, वहीं 5 साल या इससे अधिक आयु के बच्चों का पूरा किराया लगता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top