All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Investment Tips : आसमान पर पहुंचे जमीनों के दाम! आपको भी लेनी है प्रॉपर्टी तो गांठ बांध लें ये 5 बातें, नहीं होगा नुकसान

home_loan

हाल में कई ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि देश के 7 प्रमुख शहरों में प्रॉपर्टी के दाम जमीन से आसमान पर पहुंच गए हैं. कोरोनाकाल से पहले और अब के प्रॉपर्टी के रेट को देखा जाए तो गुरुग्राम में करीब तीन गुना तक उछाल आ चुका है. आप भी किसी प्रॉपर्टी में निवेश कर पैसे बनाने की सोच रहे तो पहले कुछ बुनियादी बातों की पड़ताल करना बेहद जरूरी होता है.

किसी भी प्रॉपर्टी की कीमत उसकी लोकेशन के हिसाब से तय की जाती है तो जाहिर है कि आपको सबसे पहले लोकेशन को देखना चाहिए. आपकी प्रॉपर्टी से रेलवे स्‍टेशन, मेट्रो, बस स्‍टैंड, स्‍कूल और बाजार की पहुंच कितनी आसान है. अगर ये सब सुविधाएं आपकी प्रॉपर्टी के करीब हैं तो पक्‍का है कि रिटर्न भी अच्‍छा मिलेगा और उसे रेंट पर उठाने पर किराये के रूप में भी आमदनी बेहतर होगी. लंबे समय के लिए निवेश करना है तो किसी उभरते बाजार को पकडि़ए, जिससे सस्‍ते दाम पर भविष्‍य में ऊंची प्रॉपर्टी बना सकें.

ये भी पढ़ेंBudget Session: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू, 1 फरवरी के पेश होगा बजट

एक निवेशक को यह भी पहले ही तय कर लेना चाहिए कि उसे रेडी टू मूव प्रॉपर्टी लेनी है या अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन. अगर वह तत्‍काल इस्‍तेमाल करना चाहता है तो रेडी टू मूव की ओर बढ़ना चाहिए. हालांकि, अंडर कंस्‍ट्रक्‍शन प्रॉपर्टी की कीमत कम होती है और आपको भविष्‍य में ज्‍यादा मुनाफा दे सकती है. इसके अलावा होम लोन के रूप में भी आपको टैक्‍स छूट मिल जाती है.

ये भी पढ़ें– महंगाई घटी EMI फिर भी बढ़ेगी! RBI फरवरी में फिर बढ़ा सकता है ब्याज दर, जानिए कितना महंगा होगा आपका लोन?

कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने में उसकी कीमत सबसे बड़ा फैक्‍टर होता है. आपको भी जिस कीमत पर संपत्ति दी जा रही है, उसकी खुद पड़ताल करना भी बहुत जरूरी है. आसपास की लोकेशन और उसकी कीमत देखिए. इसके अलावा वहां मौजूद सुविधाओं और इन्‍फ्रा के ग्रोथ को भी देखना चाहिए. ऐसी लोकेशन आपको अपने निवेश पर अच्‍छा रिटर्न दे सकती है.

ये भी पढ़ें– UP Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले ही करीब 10 लाख करोड़ रुपये के MoU पर हुए हस्ताक्षर

यह भी तय करना जरूरी होता है कि आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं या फिर तत्‍काल उससे मुनाफा लेने की प्‍लानिंग है. अगर भविष्‍य के लिए पैसे लगाना है तो किसी डेवलपिंग एरिया में जाइये, जहां अभी तो प्रॉपर्टी सस्‍ती है, लेकिन बाद में उसके बढ़ने के काफी चांस हैं. हां, तत्‍काल पैसे कमाने हैं तो ऐसी प्रॉपर्टी खोजिए जहां बुनियादी सुविधाएं जैसे स्‍कूल, अस्‍पताल, स्‍टेशन, मेट्रो, बाजार आदि नजदीक हो.

ये भी पढ़ें– Microsoft कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! कंपनी जल्द देगी अनलिमिटेड छुट्टी, इन लोगो को होगा फायदा

आपके हिसाब से यह सभी चीजें एकदम फिट बैठ रही हैं तो अगला सबसे जरूरी प्रोसेस है उस प्रॉपर्टी के लीगल डॉक्‍यूमेंट चेक करना. पैसे लगाने से पहले यह जान लेना चाहिए कि जो संपत्ति आप खरीदने जा रहे, उसका कोई लफड़ा तो नहीं है. इसके लिए आप प्रोफेशनल की मदद ले सकते हैं. उन्‍हें हजार-दो हजार की फीस देना ठीक है, बजाए कि लाखों का नुकसान सहने के.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top