Delhi Cold Wave Alert: आईएमडी के मुताबिक दिल्ली के साथ चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी से 17 जनवरी तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली में अगले 48 घंटे में पारा तेजी से लुढ़केगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में कुछ स्थानों पर तापमान 0°C तक भी पहुंच सकता है.
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड तक जमकर बर्फबारी हो रही है. इसका असर उत्तर-मध्य भारत के मैदानी इलाकों में भी पड़ रहा है. पहाड़ों से होकर आने वाली हवाएं अपने साथ ठंड लेकर मैदानी इलाकों में पहुंच रही हैं. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर-मध्य भारत में अगले 2 दिन तक जबरदस्त ठंड पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है. इलाके को हांड़ कंपाने वाली ठंड के साथ ही घने कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा. IMD के मुताबिक दिल्ली के साथ चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी से 17 जनवरी तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा. दिल्ली में अगले 48 घंटे में पारा तेजी से लुढ़केगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान में कुछ स्थानों पर तापमान 0°C तक भी पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें– ट्रेन से पार्सल भेजने के लिए अब नहीं लगाने होंगे रेलवे स्टेशन के चक्कर, घर पर ही मिलेगी पिक-अप और डिलीवरी की सुविधा
राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 9.8 °C दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. स्काइमेट वेदर के अनुसार 19 जनवरी से रात और दिन का तापमान बढ़ना शुरू हो सकता हैं. स्काइमेट के पूर्वानुमान के मुताबिक राजस्थान के सीकर, चूरू, पाली इत्यादि में तापमान 0 °C तक पहुंच सकता है. दिल्ली के सफदरजंग और पालम में भी पारा लुढ़कर 0 °C के पैमाने तक आ सकता है. मौसम एजेंसी के मुताबिक 16-18 जनवरी के बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. कुछ पॉकेट में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री के आसपास रह सकता है. ठंडी हवाएं राजस्थान और गुजरात की तरफ से उत्तर की ओर चलनी शुरू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें– हिमाचल-उत्तराखंड में बर्फबारी, इन इलाकों में हल्की बारिश, जानिए उत्तर भारत को कब मिलेगी ठंड से राहत
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम मध्य प्रदेश में 14-15 जनवरी के बीच तापमान के तेजी से लुढ़कने की संभावना है. आईएमडी ने बताया कि जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 15-17 जनवरी के दौरान और उत्तर मध्य प्रदेश में 16-17 जनवरी के दौरान घने कोहरे की संभावना है. 15-17 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में और 15-17 जनवरी को बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. श्रीनगर, कुफरी, शिमला, मनाली, बदरीनाथ, केदारनाथ में बर्फबारी हो रही है. भू-धंसाव संकट का सामना कर रहे जोशीमठ में भी बर्फबारी हुई है और मौसम खराब है. स्काईमेट के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है.