All for Joomla All for Webmasters
समाचार

ट्रेन से पार्सल भेजने के लिए अब नहीं लगाने होंगे रेलवे स्टेशन के चक्कर, घर पर ही मिलेगी पिक-अप और डिलीवरी की सुविधा

Indian Railways Door to Door Rail Post: डोर टू डोर रेल पोस्ट गति-शक्ति एक्सप्रेस सेवा के माध्यम से अब ग्राहकों द्वारा बुक किए गए पार्सल का डोर-टू-डोर पिक-अप और डिलीवरी किया जाएगा. इस सेवा के तहत ग्राहकों को अब ट्रेन से अपना सामान भेजने और उसे प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) के प्रयागराज रेल मंडल में डोर-टू-डोर रेल पोस्ट गति-शक्ति एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत हो चुकी है. बताते चलें कि रेल पोस्ट गति-शक्ति एक्सप्रेस सेवा, केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. डोर टू डोर रेल पोस्ट गति-शक्ति एक्सप्रेस सेवा के माध्यम से अब ग्राहकों द्वारा बुक किए गए पार्सल का डोर-टू-डोर पिक-अप और डिलीवरी किया जाएगा. इस सेवा के तहत ग्राहकों को अब ट्रेन से अपना सामान भेजने और उसे प्राप्त करने के लिए रेलवे स्टेशन जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ें100000 लाख रुपये का जुर्माना! गलती सिर्फ इतनी कि छुट्टी पर गए शख्स को कलीग ने कर दिया फोन

भारतीय डाक के साथ मिलकर काम करेगा रेलवे

डोर-टू-डोर रेल पोस्ट गति-शक्ति एक्सप्रेस सेवा के लिए भारतीय रेल और भारतीय डाक मिलकर काम करेंगे. इस सेवा के जरिए डाक विभाग के कर्मचारी ग्राहक के घर जाकर पार्सल कलेक्ट करेंगे और फिर ग्राहक के घर जाकर ही उसकी डिलीवरी भी करेंगे.

कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया. जरूरत की वस्तुओं को पहुंचाने के लिए पार्सल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें चलाई गई. अब इस सेवा को और भी सुविधाजनक बनाने के लिए पार्सल पैकेटों को डोर-टू-डोर डिलीवरी देने की सुविधा भी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंAuto Taxi Fare Hike: ऑटो-टैक्‍सी का सफर हुआ महंगा, 1 किलोमीटर पर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी, वेटिंग चार्ज भी बढ़ा

इस योजना के अंतर्गत प्रदान की जा रही सुविधाएं

1. डोर टू डोर सेवा:  इस योजना के तहत भारतीय डाक सेवा के कर्मचारी खुद ग्राहकों के दरवाजे पर जाकर पार्सल कलेक्ट करेंगे और गंतव्य पर भी ग्राहक के दरवाजे पर जाकर पार्सल की डिलीवरी करेंगे.

2. सुरक्षित परिवहन: इस योजना के तहत ग्राहक का पार्सल एक विशेष प्रकार के डिजाइन किए गए बॉक्स में पैक किया जाएगा और फिर ट्रांसपोर्ट किया जाएगा. जिसके कारण ट्रांसपोर्टेशन के दौरान पार्सल को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचेगा.

3. सुपरफास्ट ट्रांसपोर्टेशन: इस योजना के तहत पार्सल का ट्रांसपोर्टेशन टाइम टेबल ट्रेन से किया जाएगा, जिससे भारत के किसी भी कोने में पार्सल की डिलीवरी समय पर और सुपरफास्ट तरीके से होगी.

4. एक ही सेंटर पर मिलेंगी सभी सुविधाएं: ग्राहक को पार्सल की बुकिंग और डिलीवरी के लिए सिर्फ डाक विभाग के कर्मचारी से ही संपर्क करना होगा. जिसके लिए डाक विभाग द्वारा ‘एकत्रीकरण केंद्र’ (Aggregation Center) की स्थापना की जाएगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top