All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

TCS के निवेशकों को नए साल का तोहफा! हर शेयर पर देगी 75 रुपये का मुनाफा, कंपनी ने बताया कब बांटेगी पैसा?

टीसीएस ने एक बार फिर अपने निवेशकों पर पैसे लुटाने का ऐलान किया है. इस बार चालू वित्‍तवर्ष का अंतरिम लाभांश दिए जाने के साथ ही स्‍पेशल डिविडेंड भी बांटा जाएगा. निवेशकों को हर शेयर पर कंपनी 75 रुपये का तत्‍काल मुनाफा देगी और इसके लिए ट्रेडिंग करने की भी जरूरत नहीं. अगर आपके पास कंपनी के शेयर हैं तो बताए गए समय पर बस क्‍लेम करना होगा.

नई दिल्‍ली. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अपने निवेशकों को नए साल का तोहफा दिया है. कंपनी ने हर शेयर पर 75 रुपये अंतरिम डिविडेंड देने की बात कही है, जिसमें 67 रुपये का स्‍पेशल डिविडेंड शामिल है जो खासतौर से वित्‍तवर्ष 2022-23 के लिए दिया जा रहा है. कंपनी आज सोमवार 16 जनवरी को डिविडेंड बांटने का ऐलान करेगी और बताएगी कि उसके निवेशकों को कब इसका लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें– Gold rate today: नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सोना, इंटरनेशनल मार्केट में 1900 डॉलर के पार, क्या 57000 होगा गोल्ड?

कंपनी ने बताया कि जिन निवेशकों के पास टीसीएस के शेयर हैं, उन्‍हें 17 जनवरी, 2023 तक की रिकॉर्ड डेट के हिसाब से डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. इसका मतलब है कि लाभांश पाने वाले निवेशकों की योग्‍यता 17 जनवरी की रिकॉर्ड डेट के हिसाब से कैलकुलेट की जाएगी. यह अंतरिम लाभांश एक्‍स-डेट के हिसाब से दिया जा रहा है. यही कारण है कि आज इसके स्‍टॉक एक्‍स-डिविडेंड पर ट्रेडिंग करेगा.

कब मिलेगा निवेशकों को पैसा
टीसीएस ने बताया कि लाभांश के लिए योग्‍य निवेशकों को 3 फरवरी, 2023 को पैसों का भुगतान किया जाएगा. टीसीएस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 17 जनवरी, 2023 की रिकॉर्ड डेट तक योग्‍य पाए गए निवेशकों को अंतरिम और स्‍पेशल लाभांश का भुगतान 3 फरवरी, 2023 को किया जाएगा. ये पैसे कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को दिए जाएंगे, जिनका नाम कंपनी के रजिस्‍टर सदस्‍य और बेनिफिशियरी ऑनर के रूप में दर्ज होगा.

ये भी पढ़ें– FD पर होगी ज्यादा कमाई, इस फॉरेन बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, जानिए नए रेट्स

आटी कंपनियों ने खूब लुटाए पैसे
देश में पिछले दो दशक का ट्रेंड देखा जाए तो आईटी सेक्‍टर की कंपनियों ने जमकर मुनाफा कमाया और अपने निवेशकों को भी खूब पैसे बांटे. 28 अक्‍टूबर, 2004 से अब तक का ट्रेंड देखें तो आईटी कंपनियों ने 77 लाभांश दिए हैं. एक्‍सपर्ट का कहना है कि इन कंपनियों के अगले 12 महीने का प्रदर्शन अमेरिकी फेड रिजर्व के फैसलों और महंगाई के दबाव पर टिका हुआ है. इसमें टीसीएस का प्रदर्शन भी शामिल होगा. लिहाजा ऐसे निवेशक जो लांग टर्म में पैसे बनाना चाहते हैं, उन्‍हें हर गिरावट के समय टीसीएस के शेयरों को खरीदना चाहिए.

कंपनियां लाभांश तब देती हैं, उन्‍हें सरप्‍लस प्रॉफिट होता है. इसका मतलब हुआ कि कंपनी को तय अवधि में अनुमान से भी ज्‍यादा लाभ हुआ है और वह इसका कुछ हिस्‍सा अपने निवेशकों में बांट      देती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top