All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold rate today: नए रिकॉर्ड पर पहुंचा सोना, इंटरनेशनल मार्केट में 1900 डॉलर के पार, क्या 57000 होगा गोल्ड?

gold

Gold rate today: डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इंटरनेशनल मार्केट में इसने 1900 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ दिया है. बुलियन मार्केट के जानकारों के मुताबिक, अभी इसमें और तेजी आएगी.

Gold rate today: गोल्ड ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना (Gold price today) 121 रुपए के उछाल के साथ  56236 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी में 145 रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 68729 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1921 डॉलर तक पहुंच गया है. डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर बीते हफ्ते यह 56341 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 56370 रुपए तक पहुंचा था. यह नया ऑल टाइम हाई है.

ये भी पढ़ें– लो वैल्यू के UPI ट्रांजैक्शन पर लोगों को होगा फायदा, इंसेंटिव पर GST नहीं लगाएगी सरकार

1900 डॉलर का अहम स्तर पार कर गया सोना

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि लगातार चौथे हफ्ते सोने (Gold latest price) में तेजी रही. डॉलर इंडेक्स और यील्ड में कमजोरी से सोने में मजबूती है. डॉलर इंडेक्स 102 के नीच है. उम्मीद की जा रही है कि महंगाई में राहत से फेडरल रिजर्व इंटरेस्ट रेट में कम बढ़ोतरी करेगा. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1900 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर चुका है.

24 कैरेट गोल्ड का भाव क्या है?

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बीते हफ्ते 24 कैरेट गोल्ड का भाव (24 Carat Gold rate) 5646 रुपए प्रति ग्राम रहा था. इसी तरह 22 कैरेट का भाव 5511 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5025 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4573 रुपए, 14 कैरेट का भाव 3642 रुपए प्रति ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 56462 रुपए प्रति दस ग्राम रहा, जबकि चांदी का भाव 68115 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.

ये भी पढ़ें– SCSS, SSY, PPF अकाउंट को बैंक से पोस्ट ऑफिस में कर सकते हैं ट्रांसफर? जानें क्या कहते हैं नियम

57 हजार की तरफ बढ़ेगा सोना

IIFL सिक्यॉरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि डोमेस्टिक मार्केट में MCX पर सोना न्यू ऑल (Gold rate MCX) टाइम हाई पर पहुंच गया है. चांदी 9 महीने के उच्चतम स्तर पर है. इंटरनेशनल मार्केट में  गोल्ड 1900 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर चुका है. अमेरिका में महंगाई में कमी से सोने की कीमत को सपोर्ट मिलेगा. टेक्निकल आधार पर सोना और चांदी में तेजी की उम्मीद है. सोना अब 56600 रुपए फिर 57000 की तरफ बढ़ेगा. 55700 और फिर 55200 रुपए पर सोने के लिए मजबूत सपोर्ट है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top