All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

सावधान! सूरज पर दिखा धरती से 4 गुना बड़ा धब्बा, विस्फोट हुआ तो ला सकता है तबाही

Sunspot Alert: खगोल विज्ञानियों ने इस सनस्पॉट का नाम AR3190 रखा है. इस सनस्पॉट को लेकर स्काईवेदर नेटवर्क की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि स्थिति काफी विकट है क्योंकि सनस्पॉट कभी भी फट सकता है. खगोलविदों के मुताबिक, अगर इस आकार से सनस्पॉट में विस्फोट होता है तो यह पृथ्वी के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है.

खगोलविदों ने सूरज पर एक बेहद बड़ा सनस्पॉट देखा है. यह सनस्पॉट आकार में पृथ्वी से चार गुना बड़ा बताया जा रहा है, जिसे लोग अपनी नंगी आंखों से भी देख सकते हैं. हालांकि आंखों की सुरक्षा के लिए बेहतर होगा कि सोलर ग्लासेज़ लगाकर ही इसे देखा जाए. इस सनस्पॉट को लेकर आशंका जताई जा रही है कि अगर इसमें विस्फोट में होता है तो इससे एक बड़ा सौर्य तूफान उठ सकता है, जो धरती के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें– पाकिस्तान से छिनेगा प्रमुख गैर नाटो सहयोगी देश का दर्जा…प्रतिनिधि सभा में पेश हुआ बिल, क्या है 80HR बिल, जानिए

खगोल विज्ञानियों ने इस सनस्पॉट का नाम AR3190 रखा है. ये सनस्पॉट सूरज की सतह पर मौजूद ऐसे क्षेत्र हैं, जहां चुंबकीय रेखाओं के मुड़ने के नतीजतन वह चुंबकीय क्षेत्र उच्च स्तर की ऊर्जा धारण करता है. वैसे इतिहास में पहले भी कई बार ऐसे सनस्पॉट देखें गए हैं, लेकिन पृथ्वी से उन्हें देखने टेलीस्कोप की जरूरत होती थी.

दक्षिण कोरिया के इकसन से बम-सुक येओम द्वारा SpaceWeather.com पर बनाए गए एक इन्फोग्राफिक के मुताबिक, इस व्यास पृथ्वी से लगभग चार गुना है और वर्तमान में धरती की दिशा में मौजूद किसी भी दूसरे सनस्पॉट से दोगुना बड़ा है. उनका कहना है कि उन्हें खुद इसकी कोशिश की और आसानी से सनस्पॉट को देख लिया.

ये भी पढ़ें– ये हैं नेपाल के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट, यहां उड़ान भरना और लैंडिंग करना है सबसे बड़ी चुनौती

इस सनस्पॉट को लेकर स्काईवेदर नेटवर्क की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि स्थिति काफी विकट है क्योंकि सनस्पॉट कभी भी फट सकता है. स्काईवेदर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘यह फटने वाला है. AR3190 में एक अस्थिर ‘बीटा-गामा-डेल्टा’ चुंबकीय क्षेत्र है, जो एक्स-क्लास सोलर फ्लेयर्स के लिए ऊर्जा का दोहन करता है. किसी भी विस्फोट का खतरनाक होगा, क्योंकि यह सनस्पॉट पृथ्वी के लगभग सीध में है.’

खगोलविदों के मुताबिक, अगर इस आकार से सनस्पॉट में विस्फोट होता है तो यह पृथ्वी के लिए विनाशकारी साबित हो सकता है. इससे उठने वाला सौर्य तूफान सैटेलाइट, जीपीएस और मोबाइल नेटवर्क सहित वायरलेस नेटवर्क और इंटरनेट को तहस-नहस कर सकता है. इसके अलावा पॉवर ग्रिड फेल होने के साथ ही पेसमेकर और वेंटिलेटर जैसे बिजली से चलने वाले मेडिकल उपकरणों में भी खराबी आ सकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top