All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Vande Bharat Express: देश में कुल कितनी वंदे भारत दौड़ रही हैं? चेक करें रूट, टाइम, स्पीड, टिकट प्राइस- Full List

VandeBharat

Vande Bharat Express Train: देश में 8 अलग-अलग रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस रफ्तार भर रही है. आइए देखते हैं इसका पूरा शेड्यूल.

Vande Bharat Express Train: देश में इस वक्त 8 अलग-अलग रूट्स पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. रेलवे और भी बहुत सारी वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर रही है. पहली वंदे भारत ट्रेन 15 फरवरी, 2019 में वाराणसी से नई दिल्ली के बीच चली थी और सबसे लेटेस्ट वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express Train) 15 जनवरी, 2022 को विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद के लिए शुरू की गई है. आइए जानते हैं देश की यह पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत किस रूट पर कब-कब चलती है, क्या है इसका पूरा शेड्यूल.

ये भी पढ़ेंAssembly Election Dates: त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2 मार्च को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस

पहली वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 15 फरवरी 2019 को चली थी. यह ट्रेन सोमवार और गुरुवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 22435 दोपहर 3 बजे वाराणसी से चलकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 22436 सुबह 6 बजे दिल्ली से चलकर दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचती है. यह ट्रेन बीच में कानपुर और प्रयागराज भी रूकती है. दिल्ली से वाराणसी के बीच का यह 759 किमी का सफर ट्रेन 8 घंटे में पूरा करती है. 

नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस

दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच 3 अक्टूबर 2019 को शुरू हुई थी. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 22439 सुबह 6 बजे दिल्ली से चलकर दोपहर 2 बजे कटरा पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 22440 दोपहर 3 बजे कटरा से चलकर रात 11 बजे दिल्ली पहुंचती है. दिल्ली से कटरा के बीच 655 किमी का यह सफर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 8 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन और जम्मू तवी पर भी रूकती है.

ये भी पढ़ेंरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 1.5 घंटे में पूरा होगा 4 घंटे का सफर, बड़ा ऐलान

मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस

तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express) मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर कैपिटल के बीच चलती है, जिसे 30 सितंबर, 2022 को लॉन्च किया गया था. बुधवार छोड़कर यह ट्रेन हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 20901 सुबह 6.10 बजे मुंबई सेंट्रल से चलकर दोपहर 12.25 पर गांधीनगर पहुंचती है और गाड़ी संख्या 20902 दोपहर 2.05 पर गांधीनगर से चलकर शाम 8.15 पर मुंबई सेंट्रल पहुंचती है. मुंबई से गांधीनगर के बीच का 522 किमी का यह सफर ट्रेन 6.15 मिनट में पूरा करती है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस वापी, सूरत, वडोदरा जंक्शन और अहमदाबाद जंक्शन पर भी रूकती है. 

नई दिल्ली-अंब अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस

देश में चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) 13 अक्टूबर, 2022 को नई दिल्ली से अंब अंदौरा के बीच शुरू हुई. यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है, गाड़ी संख्या 22448 सुबह 7.30 बजे अंब अंदौरा से चलकर दोपहर 12.55 पर नई दिल्ली पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 22447 सुबह 5.50 पर नई दिल्ली से चलकर 11.05 पर अंब अंदौरा पहुंचती है. नई दिल्ली से अंब अंदौरा के बीच 412 किमी का यह सफर ट्रेन 5.25 में पूरा करती है. यह ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, चंडीगढ़ जंक्शन, आनंदपुर साहिब और ऊना हिमाचल पर भी रूकती है.

चेन्नई सेंट्रल-मैसूर जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस

देश में पांचवी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) 11 नवंबर, 2022 को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से मैसूर जंक्शन के बीच शुरू हुई. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 20607 सुबह 5.50 बजे चेन्नई से निकलकर 12.20 पर मैसूर पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 20608 दोपहर 1.05 पर मैसूर से निकलकर शाम 7.30 बजे चेन्नई सेंट्रल पर पहुंचती है. चेन्नई से मैसूर के बीच 496 किमी का यह सफर ट्रेन 6.30 घंटे में पूरा करती है. बीच में यह ट्रेन काटपाडी जंक्शन और केएसआर बेंगलुरु भी रूकती है.

बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस

देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) बिलासपुर से नागपुर के बीच 11 दिसंबर 2022 के बीच शुरू हुई थी. यह ट्रेन शनिवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 20825 रात में 1.15 पर बिलासपुर से चलकर सुबह 6.45 पर नागपुर पहुंचती है. वहीं गाड़ी संख्या 20826 दोपहर 2.05 पर नागपुर से निकलकर शाम 7.35 पर बिलासपुर पहुंचती है. नागपुर से बिलासपुर के बीच 412 किमी का .ह सफर ट्रेन 5.30 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन रायपुर जंक्शन, दुर्ग जंक्शन, राजनांदगांव और गोंदिया जंक्शन पर भी रूकती है.

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस

देश में सातवीं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन हावड़ा जंक्शन से न्यू जलपाईगुड़ी जंक्शन के बीच 30 दिसंबर को लॉन्च हुई थी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. गाड़ी संख्या 22301 सुबह 5.55 बजे हावड़ा जंक्शन से चलकर दोपहर 1.25 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचती है. वहीं 22302 दोपहर 3.05 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर रात 10.35 पर हावड़ा जंक्शन पहुंचती है. हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच का 561 किमी का सफर ट्रेन 7.30 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन बीच में बोलपुर शांतिनिकेतन, मालदा टाउन और बारसोई जंक्शन में भी रूकती है.

विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस

यह वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) 15 जनवरी, 2023 को विशाखापत्तनम जंक्शन से सिकंदराबाद जंक्शन के बीच शुरू हुई. रविवार को छोड़कर यह हफ्ते में बाकी सभी दिन चलती है. विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद के बीच का 698 किमी का यह सफर ट्रेन 8.30 घंटे में पूरा करती है. यह ट्रेन राजमुंदरी, विजयवाड़ा जंक्शन, खम्मम और वारंगल पर भी रूकती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top