All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

इस सरकारी बैंक ने कस्टमर्स को दी गुड न्यूज, फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज, यहां जानें लेटेस्ट रेट

Canara Bank FD Rates: केनरा बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की नई दरें 18 जनवरी से लागू हो चुकी हैं.

Canara Bank FD Rates: केनरा बैंक ने अपने करोड़ों बैंक कस्टमर्स को खुशखबरी दे दी है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कस्टमर्स को अब 2 करोड़ रुपये से कम वाले फिक्स्ड डिपॉजिट (Canara Bank Fixed Deposit) पर पहले से अधिक ब्याज मिलेगा. नई ब्याज दरें 18 जनवरी, 2023 से लागू हैं. कस्टमर्स को अब केनरा बैंक में एफडी (Canara Bank FD) कराने पर 3.25 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी तक का ब्याज मिलता है. 

ये भी पढ़ेंकेनरा बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, बढ़ाए डेबिट कार्ड के चार्जेज, 13 फरवरी से लागू होंगे शुल्क

Canara Bank FD: क्या हैं लेटेस्ट रेट

केनरा बैंक अपने कस्टमर्स को 7 दिन से लेकर 45 दिन वाले एफडी पर 3.25 फीसदी ब्याज देती है. इसके अलावा 46 दिन से लेकर 179 दिन वाले एफडी पर 4.50 फीसदी180 दिन से लेकर 1 साल से कम वाले एफडी पर 5.50 फीसदी, 1 साल की एफडी पर 6.75 फीसदी ब्याज ऑफर करती है. 

canara fd

कस्टमर्स को 1 साल से 2 साल वाली एफडी पर 6.80 फीसदी, 400 दिन वाली एफडी पर 7.15 फीसदी और 666 दिन वाले एफडी पर 7.00 फीसदी ब्याज मिलता है. कस्टमर्स को 2 साल से लेकर 3 साल वाली एफडी पर 6.80 फीसदी और 3 साल से लेकर 10 साल वाली एफडी पर 6.50 फीसदी ब्याज मिलता है.

सीनियर सिटीजन को मिलता है अधिक ब्याज

बैंक अपने सीनियर सिटीजन को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज ऑफर करती है. आम कस्टमर्स के मुकाबले सीनियर सिटीजन को Canara Bank FD पर 0.50 फीसदी अधिक ब्याज देती है. 

ये भी पढ़ेंRepublic Day Sale: नोएडा मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी! ये तारीखें रखें याद, फ्री में मिल रहा है मेट्रो कार्ड

बैंक ने महंगा किया कर्ज (Canara Bank MCLR Rates)

केनरा बैंक ने इससे पहले कस्टमर्स के लिए अपना कर्ज महंगा करते हुए MCLR रेट में 15-25 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा कर दिया था. 

Canara Bank

हर महीने की EMI बढ़ जाएगी

अगर किसी ने बैंक से होम लोन, कार लोन या पर्सनल लोन लिया होगा और वह MCLR से लिंक्ड होगा तो इसका असर उनकी EMI पर होगा. हर महीने जाने वाली ईएमआई बढ़ जाएगी. मई से लेकर अब तक रिजर्व बैंक रेपो रेट में 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है. वर्तमान में यह 6.25 फीसदी है. माना जा रहा है कि फरवरी में जब रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होगी तो एक और बढ़ोतरी संभव है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top