Noida Traffic Police Advisory: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के लिए होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल और गणतंत्र दिवस परेड को लेकर नोएडा से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है.
Noida Traffic Police Advisory: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के लिए होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल और गणतंत्र दिवस परेड को लेकर नोएडा से दिल्ली में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि 22 जनवरी की रात 10 से 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होने तक और 25 जनवरी की रात 10 से 26 जनवरी को कार्यक्रम समाप्ति तक गौतम बुद्ध नगर से दिल्ली में मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
ये भी पढ़ें– बीटेक छात्रों का अनोखा कारनामा! ATM से पैसे निकालकर अंदर कर देते थे कैश ट्रे
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नोएडा के चिल्ला रेड लाइट से दिल्ली में प्रवेश करके अन्य जगह जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू टर्न लेकर नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि डीएनडी के रास्ते दिल्ली राज्य में प्रवेश करके अन्यत्र जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू टर्न लेकर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि कालिंदी कुंज से दिल्ली राज्य में प्रवेश करके अन्यत्र जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहे से मोड़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि ये वाहन भी नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें– इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी, FD पर बढ़ाई ब्याज दरें
बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित होता है. दिल्ली से सटे एनसीआर के सभी इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं. दिल्ली में भी पुलिस अलर्ट मोड में है. 26 जनवरी को कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही भारी वाहनों को दिल्ली में एंट्री दी जाएगी.