All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Republic Day 2023: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस की परेड देखना चाहते हैं, ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट

दिल्ली के राजपथ जिसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है. इस बार कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस का समारोह 23 से शुरू होगा और 30 जनवरी तक चलेगा. अगर आप भी गणतंत्र दिवस की परेड देखना चाहते हैं, ऐसे बुक करें ऑनलाइन टिकट-

Republic Day 2023: दिल्ली के राजपथ यानी कर्तव्य पथ पर हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए लगातार पूर्वाभ्यास और कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. गणतंत्र दिवस का परेड देखने देश के कोने-कोने से लोग आते हैं. इस परेड को देखने के लिए पहले से टिकटों की बुकिंग होती है. पहले तो ये टिकट ऑफलाइन ही मिलते थे , लेकिन इस बार ये टिकट आप ऑनलाइन भी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें Delhi Metro: 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो में फ्री में सफर करने का मौका, पूरी करनी होगी DMRC की ये शर्ते

32, 000 टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हैं

इस बार का गणतंत्र दिवस समारोह सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में होने वाला है. वहीं रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने जनता के लिए 32,000 टिकट ऑनलाइन उपलब्ध  हैं. इसके साथ ही पहली बार समारोह के सभी आधिकारिक निमंत्रण भी ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे.

आमंत्रण पोर्टल किया गया है शुरू

केंद्र सरकार ने ‘आमंत्रण’ नाम से एक ऑनलाइन ‘इनविटेशन मैनेजमेंट पोर्टल’ पेश किया है, जो आम जनता के लिए परेड की पहुंच को आसान बनाने में मदद करेगा और यहां से लोग टिकट बुक कर सकेंगे. बता दे कि यह पोर्टल मेहमानों और महत्वपूर्ण व्यक्तियों को ऑनलाइन निमंत्रण भेजने के लिए डिजाइन किया गया है.

परेड देखने के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in से की जा सकती है. इसके लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा. हालांकि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम देखने के लिए प्रवेश निशुल्क होगा और इसका टिकट आप इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

 मिस्र के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
इस साल मिस्र के राष्ट्रपति ‘अब्देल फतह अल-सिसी’ गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. वहीं गणतंत्र दिवस 2023 की थीम ‘नारी शक्ति” है.

फ्रंटलाइन में दिखेगी श्रम शक्ति

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इस साल गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह के दौरान फ्रंटलाइन में वीवीआईपी  नहीं बल्कि  श्रमजीवी श्रमिक जिन्होंने सेंट्रल विस्टा को बनाने में मदद की, उनके परिवार सहित रिक्शा चालक, छोटे किराना दुकानदार, सब्जीवाले मुख्य मंच के सामने बैठेंगे. इस साल के समारोह का विषय आम लोगों की भागीदारी है.

ये भी पढ़ें– Orange alert in Delhi: दिल्ली में मौसम विभाग ने जारी किया छह दिन का ऑरेन्ज अलर्ट, एक बार फिर बढ़ेगी ठिठुरन

23 जनवरी से शुरू होगा और 30 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम

रक्षा सचिव ने बताया  कि गणतंत्र दिवस समारोह 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम के साथ शुरू होगा और महात्मा गांधी की पुण्यतिथि, 30 जनवरी तक चलेगा. समारोह के आखिर दिन प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर की प्रस्तुति होगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top