All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Stock Market: बाजार में रहा मिलाजुला रुख, सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर हुआ बंद, निफ्टी फ्लैट

share_market

शेयर बाजार में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला. सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर 60978 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 14 अंक गिरकर 18,105 पर बंद हुआ. तेजी के बावजूद सेंसेक्स 61 हजार के नीचे रहा.

नई दिल्ली. शेयर बाजार में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला. सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर 60978 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 14 अंक गिरकर 18,105 पर बंद हुआ. तेजी के बावजूद सेंसेक्स 61 हजार के नीचे रहा. इंट्राडे में निफ्टी 18201 तक पहुंचा था. जबकि सेंसेक्‍स ने आज 61266 का हाई बनाया था. आज कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स की शुरूआत जोरदार तेजी के साथ हई थी, लेकिन बाद में तेज कम हुई. बाजार ने अपनी लगभग पूरी बढ़त गंवा दी. बैंक निफ्टी 88 अंकों की गिरावट के साथ 42733 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें–  बजट नॉलेज: कई तरह के होते हैं यूनियन बजट, समझिए इनमें फर्क, भारत के लिए कौन सा सबसे बेहतर?

सेंसेक्‍स आज सुबह 180 अंकों की बढ़त के साथ 61,122 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 65 अंक चढ़कर 18,184 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई. निवेशकों पर आज ग्‍लोबल मार्केट में आई तेजी का असर दिखा और उन्‍होंने शुरुआत से ही खरीदारी पर जोर दिया. लगातार निवेश से सुबह 9.41 बजे सेंसेक्‍स 317 अंक चढ़कर 61,259 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 72 अंकों की तेजी के साथ 18,191 पर कारोबार करने लगा.

ये हैं आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
हैवीवेट शेयरों में आज मिक्‍स्‍ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्‍स के 30 शेयरों में से 15 शेयरों में तेजी देखने को मिली है, जबकि 15 लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के टॉप गेनर्स में TATA MOTORS, MARUTI, HCLTECH, HDFCBANK, HDFC, INDUSINDBK, TCS, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में AXISBANK, LT, TATASTEEL, KOTAKBANK, SBI, Sun Pharma, RIL शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– ट्रेन से भी सस्ता हवाई जहाज का टिकट! इस ऑफर में बुक करा लें सीट

इन शेयरों में रही तेजी
रिजल्ट के बाद Maruti Suzuki के शेयरों में 3.25 फीसदी की शानदार तेजी रही. कंपनी के प्रॉफिट में 130 फीसदी का भारी उछाल आया है. टाटा मोटर्स में भी 3.25 फीसदी की तेजी रही. रिजल्ट के बाद एक्सिस बैंक का शेयर 2.5 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ. पावरग्रिड और LT में भी गिरावट रही. डॉलर के मुकाबले रुपये में 33 पैसे की गिरावट दर्ज की गई और यह 81.72 पर बंद हुआ.

Uco Bank ने किया रिजल्ट का ऐलान
Uco Bank ने दिसंबर तमाही के लिए रिजल्ट ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट 653 करोड़ रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम में 10.7 फीसदी की तेजी रही और यह 1952 करोड़ रहा. ग्रॉस एनपीए घटकर 5.63 फीसदी रहा, जबकि नेट एनपीए घटकर 1.66 फीसदी रह गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top