All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

20 हज़ार रु से कम में 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन आज आ रहा है भारत, फीचर ऐसे कि सबकी बजाएगा बैंड!

Poco X5 Pro 5G Launching: पोको X5 प्रो 5जी को आज पेश होने के लिए तैयार है. खास बात ये है कि ये फोन सस्ती कीमत में 108 मेगापिक्सल कैमरा ऑफर करेगा, जो कि बाज़ार में दूसरे फोन को कड़ी टक्कर देगा…

Poco X5 Pro 5G Launching: पोको आज अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन पोको X5 Pro को लॉन्च करने के लिए तैयार है. फोन की लॉन्चिंग शाम 5.30 बजे शुरू होगी, और ये एक ग्लोबल इवेंट है, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर होगी. पोको के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक नया फोन फ्लिपकार्ट पर अर्ली एक्सेस सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ेंApple लॉन्च कर रहा सबसे धमाकेदार iPhone, देखते ही कहेंगे- आशिक हूं, दीवाना हूं… तेरे लिए कुछ भी कर जाउंगा

लॉन्चिंग से पहले पोको द्वारा फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन को कंफर्म कर दिया गया है. Poco X5 Pro 5G स्नैपड्रैगन 778G SoC से लैस होगा. एक लीक रिपोर्ट का दावा है कि अगर कोई संभावित बैंक छूट शामिल करता है तो इसकी कीमत 20,999 रुपये होगी. इस कीमत को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पोको X4 प्रो के मुकाबले ज़्यादा महंगा.

पोको X5 प्रो के Xiaomi Redmi Note 12 Pro स्पीड एडिशन पर बेस्ड होने की अफवाह है जो पिछले साल के आखिर में चीन में लॉन्च किया गया था. Pooc X5 Pro के स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट द्वारा संचालित होने की पुष्टि की गई है. पोको ने यह भी टीज़ किया है कि X5 प्रो में डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 10-बिट, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है.

ये भी पढ़ें– एक साथ 2 स्मार्टफोन्स की बैटरी फुल करेगा ये धांसू पावरबैंक! बिजली रहे चाहे जाए नहीं रुकेगी चार्जिंग

इसके अलावा ये भी कंफर्म हुआ है कि Poco X5 Pro में 108 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा होगा, जो कि 30FPS पर 4K में रिकॉर्ड कर सकेगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top