All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Flipkart : बीते वित्त वर्ष में फ्लिपकार्ट का घाटा बढ़कर 7,800 करोड़ रुपये हुआ, नेट इनकम में हुई 20% की बढ़ोतरी

flipkart

Flipkart : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का घाटा वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़कर 7,800 करोड़ रुपये हो गया. यह वित्तीय परिणाम कंपनी की बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) इकाई फ्लिपकार्ट इंडिया (Flipkart India) और बी2सी (B2C) ई-कॉमर्स इकाई फ्लिपकार्ट इंटरनेट के प्रदर्शन पर आधारित है.

फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी और बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में दोनों इकाइयों का संयुक्त घाटा 5,352 करोड़ रुपये था.

फ्लिपकार्ट इंटरनेट (Flipkart Internet) का घाटा वित्त वर्ष 2020-21 में 2,907 करोड़ रुपये था, जो 2021-22 में बढ़कर 4,399 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इसमें फ्लिपकार्ट समूह (Flipkart Group) की कंपनियां जैसे मिंत्रा, इंस्टाकार्ट आदि का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है.

हालांकि, फ्लिपकार्ट की शुद्ध आय 2021-22 में लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर लगभग 61,836 करोड़ रुपये हो गयी. इसमें फ्लिपकार्ट इंडिया ने 51,176 करोड़ रुपये का योगदान दिया और फ्लिपकार्ट इंटरनेट का योगदान 10,660 करोड़ रुपये रहा.

वहीं, वित्त वर्ष 2020-21 में ई-कॉमर्स कंपनी की संयुक्त शुद्ध आय 51,465 करोड़ रुपये थी. इसमें फ्लिपकार्ट इंडिया और फ्लिपकार्ट इंटरनेट का योगदान क्रमशः 43,349 करोड़ रुपये और 8,116 करोड़ रुपये था.

इस संबंध में भेजे गए सवाल का कंपनी ने फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top