All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Xiaomi के लैपटॉप और Tablet पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, क्रिसमस सेल में ऑफर

अगर आपको टैबलेट और लैपटॉप की ज़रूरत है, और आप किसी सेल या ऑफर का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए शियोमी की नं 1 सेल काफी अच्छा लाई है. जानें बेस्ट डील के बारे में….

नई दिल्ली. शियोमी ने क्रिसमस (Christmas Day) पर नंबर 1 फैन फेस्टिवल आयोजित की है. ग्राहक इस सेल में से शियोमी के प्रोडक्ट-जैसे कि फोन, लैपटॉप को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. अगर नए साल आने पर आप भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज आपको बता रहे हैं यहां मिलने वाली लैपटॉप और टैबलेट पर बेहतरीन डील के बारे में…

Mi NoteBook Ultra को ग्राहक 71,999 रुपये के बजाए सिर्फ 53,499 रुपये में खरीद सकते हैं. Mi Notebook Ultra में 15.6 इंच का Mi Truelife+ 3200×2000 पिक्सल रिजोलूशन वाली स्क्रीन है. लैपटॉप लेटेस्ट 11वीं पीढ़ी के इंटेल i5/i7 H3 पर चलता है जो आगे 8GB/16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आते हैं.

Xiaomi Notebook Pro 120 को 78,999 रुपये के बजाए सिर्फ 64,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. Xiaomi Notebook Pro लैपटॉप में 120Hz डिस्प्ले है और इसका साइज 14-इंच है. यह 2.5K पैनल रेजोलूशन पर काम करता है और इसमें DC डिमिंग के लिए भी सपोर्ट दिया गया है. लैपटॉप को लो ब्लू लाइट एमिशन सर्टिफिकेशन भी दिया गया है. Xiaomi Notebook Pro में एयरोस्पेस ग्रेड सीरीज़ 6 एल्युमिनियम बिल्ड मिलता है.

शियोमी पैड 5 को ग्राहक 37,999 रुपये के बजाए सिर्फ 23,499 रुपये में घर ला सकते हैं. इसकी खरीदने के साथ कंपनी के स्मार्ट स्पीकर को 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Xiaomi Pad 5 में कंपनी ने 8720mAh की दमदार बैटरी दी है, जिसे 33 वाट का फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा 6जीबी की रैम होगी जिसमें स्‍नैपड्रैगन 860 चिपसेट मिलता है.

रेडमी पैड को 28,999 रुपये के बजाए सिर्फ 13,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ भी स्मार्ट स्पीकर को 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.  Redmi Pad में 10.6-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट, LPDDR4x रैम, UFS 2.2 स्टोरेज, एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड MIUI 13 पैड मिलता है. इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है. पावर के लिए इसमें 8,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top