All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Android छोड़कर अब इस 1500 रुपये वाले फोन की तरफ जा रही दुनिया, भारत में ही 35 करोड़ यूजर, क्यों पसंद आ रहा ये फोन

स्मार्टफोन से बढ़ रही नेगेटिविटी, स्कैम और एडिक्शन के कारण लोग बड़ी तादाद में डंब फोन की ओर लौट रहे हैं. डंबफोन स्मार्टफोन के मुकाबले काफी सस्ते होता हैं. इतना ही नहीं यह काफी मजबूत और टिकाऊ भी होते हैं.

नई दिल्ली. स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. आज हम अपनी डेली लाइफ में दर्जनों काम स्मार्टफोन की मदद से ही करते हैं. यह कारण है कि भारत में हर साल लगभग 17 करोड़ मोबाइल फोन बिकते हैं. देश में कुल 120 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स हैं. हालांकि, अब स्मार्टफोन कई तरह की परेशानियों का कारण बन रहा है. इस कारण लोग बड़ी तादाद में डंबफोन अपना रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Oppo के फोल्डेबल फोन Find N2 Flip से उठेगा आज पर्दा, ग्लोबली लॉन्च होगा डिवाइस, जानें क्या मिल सकता है खास

अब आप सोच रहे होंगे कि यह डंबफोन क्या है और यह स्मार्टफोन से कितने अलग हैं, तो चलिए अब आपको आपके हर सवाल का जवाब देते हैं और बताते हैं क्यों लोग स्मार्टफोन छोड़कर डंबफोन की ओर बढ़ रहे हैं.

क्या होते हैं डंबफोन?
बता दें कि डंबफोन ना इंटरनेट होता है और न ही ढेरों फंक्शन. इसके अलावा डंबफोन में कोई ऐप भी नहीं होती है. इस फोन की मदद से आप केवल फोन कॉल कर सकते हैं. मैसेज सेंड और रिसीव कर सकते हैं. इसके अलावा डंबफोन में फोटोग्राफी के लिए बेसिक कैमरा मिलता और मनोरंजन के लिए एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं. इन फोन का इस्तेमाल एंड्रॉयड के आने से पहले किया जाता था. हालांकि, अब डंबफोन वापसी के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें– Adani-Hindenburg Saga: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने RBI और सेबी प्रमुखों से अडानी समूह के मामले की जांच के लिए किया आग्रह

भारत में 35 करोड़ यूजर
दरअसल, 2018 से 2021 के बीच गूगल पर डंबफोन सर्च करने वालों की संख्या 89 प्रतिशत बढ़ी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में हर 10 में से 1 शख्स डंबफोन का इस्तेमाल करता है. वहीं अगर बात करें भारत की, तो देश में लगभग 35 करोड़ लोग डंबफोन यूज करते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि लोग शानदार फीचर्स वाले स्मार्टफोन के बजाए फीचर लैस डंब फोन का इस्तेमाल क्यों कर रहें?

बेहद सस्ता होता फोन
डंब फोन यूजर्स की संख्या में हो रहे इजाफे की सबसे बड़ी वजह इसका सस्ता होना है. यह मार्केट में मौजूद किसी भी फोन के मुकाबले बेहद सस्ते होते हैं. भारत में डंबफोन की कीमत 1500 से 3000 रुपये की बीच है.

ये भी पढ़ें– FY2022-23 के लिए PF पर 8% ब्याज दर तय कर सकती है सरकार, CBT के एक महीने के भीतर मिलने की संभावना

मजबूत और टिकाऊ
डंबफोन काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं. यह आसानी से खराब नहीं होते हैं और लंबे समय तक चलते हैं. यह स्मार्टफोन के मुकाबले काफी मजबूत होते हैं. साथ ही इन्हें स्मार्टफोन की तरह बार-बार चार्ज भी नहीं करना पड़ता. इस बैटरी कई दिनों तक चलती है.

स्मार्टफोन से होते नुकसान
इसके अलावा डंबफोन का इस्तेमाल स्मार्टफोन से होने वाले नुकसान की वजह से भी बढ़ रहा है. दुनियाभर में हुई कई रिसर्च से सामने आया है कि स्मार्टफोन से यूजर्स की याददाशत पर पड़ रहा है. स्मार्टफोन यूज करने से नेगेविटी बढ़ रही है. इसके अलावा स्मार्टफोन से धोखाधड़ी, साइबर क्राइम और डेटा चोरी के मामले भी बढ़ रहे हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top