All for Joomla All for Webmasters
टेक

सैमसंग ने पेश किया जीरो-क्लिक एंटीवायरस ‘मैसेज गार्ड’

samsung

सैमसंग मैसेज गार्ड सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज में उपलब्ध होगा. हालांकि धीरे-धीरे इस साल के अंत में अन्य गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए रोल आउट किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंTRAI की टेलीकॉम कंपनियों को चेतावनी, सेवाओं की क्वालिटी सुधारने के तुरंत लें एक्शन

टेक दिग्गज सैमसंग ने अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए एक नया ‘सैमसंग मैसेज गार्ड’ सिक्योरिटी फीचर पेश किया है, ताकि यूजर्स को ‘जीरो-क्लिक एक्सप्लॉइट्स’ से बेहतर तरीके से बचाया जा सके. टेक जायंट ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि सैमसंग मैसेज गार्ड सिक्योरिटी एक कदम आगे ले जाता है और इमेज अटैचमेंट के रूप में छिपे हुए खतरों को सीमित करके यूजर्स के डिवाइस की सुरक्षा करता है.

जीरो-क्लिक एक्सप्लॉइट्स यूजर डेटा को लक्षित करने वाले बढ़ते साइबर क्राइम के युग में नया खतरा है. दुनिया भर में तीन में से एक उपभोक्ता डेटा उल्लंघन का शिकार हुआ है, जहां उनका पर्सनल डेटा हैक कर लिया गया. कंपनी ने उल्लेख किया कि 2013 और 2021 के बीच तिगुनी से अधिक दरों के साथ डेटा उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं. नया मैसेज गार्ड एक एडवांस सैंडबॉक्स या एक प्रकार का वर्चुअल क्वारंटीन है. जब एक इमेज फाइल आती है, तो यह फंस जाती है और बाकी डिवाइस से अलग हो जाती है.

ये भी पढ़ें दुनिया में सबसे अधिक कैशलेस लेन-देन का बनाया रिकॉर्ड, डिजिटल गवर्नेंस ने बदली भारत की तस्वीर: एस जयशंकर

कोड यूजर्स के फोन की फाइलों तक पहुंचने या इसके ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ने में असमर्थ है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि फाइल बाकी डिवाइस को प्रभावित नहीं कर सकती है, मैसेज गार्ड इसकी थोड़ी-थोड़ी जांच करता है और एक नियंत्रित वातावरण में इसका विश्लेषण करता है.

कंपनी ने कहा, सैमसंग मैसेज गार्ड स्वचालित रूप से इमेज फाइलों में छिपे किसी भी संभावित खतरे को बेअसर कर देता है, इससे पहले कि उन्हें आपको कोई नुकसान पहुंचाने का मौका मिले. सैमसंग मैसेज गार्ड सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज का एक समाधान है. इसे धीरे-धीरे इस साल के अंत में अन्य गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट के लिए रोल आउट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें Dakshin Bharat Yatra: दक्षिण भारत के दर्शन को हो जाएं तैयार, IRCTC लाया शानदार पैकेज, जानें किराया और बाकी डिटेल्स

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top