All for Joomla All for Webmasters
समाचार

बड़ा हादसा टला! सूरत-दिल्ली IndiGo विमान से टकराया पक्षी, अहमदाबाद किया गया डायवर्ट

flight

Flight Update: गुजरात के सूरत से दिल्ली आ रहे इंडिगो विमान के साथ रविवार को बड़ा हादसा

Flight Update: गुजरात के सूरत से दिल्ली आ रहे इंडिगो विमान के साथ रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. विमान नियामक डीजीसीए (DGCA) ने रविवार को आधिकारिक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. DGCA ने कहा कि सूरत से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान (IndiGo Flight) के उड़ान भरने के तुरंत बाद ही एक पक्षी से टकरा जाने की वजह से उसे अहमदाबाद की तरफ मोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें-  NPS Rule Change: आपका भी लगा है NPS में पैसा तो नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब पैसा निकालने के लिए करना होगा ये काम

विमान को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. न्यूज एजेंसी PTI ने एयरपोर्ट सूत्रों के हवाले से बताया कि 150 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को फिर दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया. DGCA के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, निरीक्षण के दौरान इंजन के पंखे के ब्लेड क्षतिग्रस्त पाए गए.

ये भी पढ़ें-  गर्मियों में घूमना चाहते हैं शिमला-मनाली की हसीन वादियां? IRCTC लाया ये शानदार टूर पैकेज, जानें कितने रुपये होंगे खर्च

एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि इससे पहले 25 फरवरी को इंडिगो की कोचीन-दिल्ली फ्लाइट को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से भोपाल डायवर्ट किया गया था. बयान में कहा गया था, ‘कोचीन से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 2407 को मेडिकल इमरजेंसी की वजह से भोपाल डायवर्ट किया गया है. यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. वहीं, भोपाल एयरपोर्ट ने एक बयान में कहा था, भोपाल में उतरने के बाद, हवाईअड्डे की टीम ने बिना एक सेकंड बर्बाद किए, तुरंत यात्री को उतार दिया और उसे निकटतम अस्पताल में सुरक्षित स्थानांतरित कर दिया.

इंजन में समस्या, ठप खड़े हैं

ये भी पढ़ें-  Meta ने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में शुरू किया पेड वेरिफिकेशन

इंडिगो, गो फर्स्ट के 50 विमान

विमानन कंपनियों इंडिगो और गो फर्स्ट के 50 से भी अधिक विमान प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) इंजन की समस्या से इन दिनों परिचालन से बाहर चल रहे हैं. इसकी वजह से एयरलाइन कंपनियों को पट्टे पर विमान लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समस्या से निपटने के लिए कई विकल्पों पर गौर कर रही है. इनमें विमानों के पट्टे की अवधि बढ़ाने, विमान को फिर से बेड़े में शामिल करने और चालक दल के साथ विमान को पट्टे पर लेने के विकल्प शामिल हैं. दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से प्रैट एंड व्हिटनी इंजन के कलपुर्जों की आपूर्ति एक समस्या बनी हुई है. इस कारण इंजनों का रखरखाव नहीं हो पा रहा है. लिहाजा कई विमानों को खड़ा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top