All for Joomla All for Webmasters
खेल

फैन्स को झटका- अभी भी फिट नहीं हैं जसप्रीत बुमराह, IPL 2023 से बाहर!

स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह अभी भी फिट नहीं हो पाए हैं. इस तेज गेंदबाज का जून तक भी फिट होना मुमकिन नहीं लग रहा है, जिसके चलते वह आईपीएल के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं खेल पाएंगे.

ये भी पढ़ेंटीम इंडिया का सबसे बड़ा आलसी क्रिकेटर कौन? लड़कियों से दूर भागता है ये खिलाड़ी, नाम जानकर लगेगा झटका

क्रिकेट के मैदान पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए अच्छी खबर नहीं है. बीते साल सितंबर से टीम इंडिया से बाहर चल रहे बुमराह के आईपीएल से वापसी की उम्मीदे थीं, लेकिन यह तेज गेंदबाज इस लीग के 16वें सीजन से बाहर ही दिखाई देगा. इसके अलावा वह जून में होने वाले आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (भारत क्वॉलीफाई होने के करीब है) तक भी फिट नहीं हो पाएंगे.

ऐसे में मुंबई इंडियन्स (MI) और टीम इंडिया दोनों के लिए यह खबर चिंताजनक है क्योंकि इस धाकड़ तेज गेंदबाज का विकल्प तलाशना मुश्किल है. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट की मानें तो इस तेज गेंदबाज को स्ट्रेस फ्रैक्चर की इस चोट से उबरन में काफी समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें– MS Dhoni 99 प्रतिशत समय फोन नहीं उठाते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्होंने मुझसे संपर्क किया : विराट कोहली

बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों ने जानकारी दी है कि यह स्टार तेज गेंदबाज को पूरी तरह फिट होने में अभी और 5 महीने का समय लगने की संभावना है और तब तब वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहेंगे. बुमराह ने आखिरी बार सितंबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में खेली गई टी20 सीरीज में शिरकत की थी.

इस सीरीज में उनकी फिटनेस को परखने के बाद टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर फैसला होना था. लेकिन वह सीरीज के बीच में ही फिर से तकलीफ महसूस करने लगे थे और इसके चलते वह टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए थे. इस टूर्नामेंट में भारत को उनकी कमी साफ खली थी और टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट का टारगेट है कि वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक फिट हो जाएं क्योंकि इस साल अक्टूबर नवंबर में होने वाला यह टूर्नामेंट सबसे अहम होगा. वैसे इससे पहले भारतीय टीम को एशिया कप में भी खेलना है. लेकिन टीम प्रबंधन चाहता है कि वह अब इस गेंदबाज की फिटनेस पर कोई और रिस्क लेना नहीं चाहता और वर्ल्ड कप तक उनका फिट होना भी टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा.

ये भी पढ़ें– Gujarat Titans: हार्दिक पांड्या के लिए बुरी खबर, IPL 2023 की शुरुआत से पहले चोटिल हुआ ये बड़ा मैच विनर

इससे पहले ऐसी योजना थी कि बुमराह आईपीएल से क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे और यहां वह धीरे-धीरे अपना वर्कलोड बढ़ाएंगे. क्योंकि इस लीग में प्रति मैच अधिकतम वह 4 ओवर ही फेंक सकते हैं ऐसे में उनके शरीर पर कोई खास वर्कलोड नहीं होगा. लेकिन अब उनकी वापसी में ज्यादा समय लगेगा. बीसीसीआई मैनेजमेंट, एनसीए और भारतीय टीम ने उनकी वापसी को लेकर बेहद सतर्क है और अब वह उनकी फिटनेस से कोई जोखिम लेना नहीं चाहती.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top