All for Joomla All for Webmasters
खेल

MS Dhoni 99 प्रतिशत समय फोन नहीं उठाते हैं लेकिन जरूरत पड़ने पर उन्होंने मुझसे संपर्क किया : विराट कोहली

विराट कोहली ने 2008 और 2019 के बीच टीम इंडिया के साथ अपने कार्यकाल के दौरान 11 साल तक महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया.

भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी- विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की दोस्ती फैंस और साथी खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है. मैदान पर कोहली और धोनी का स्वभाव और शैली एक दूसरे से बिल्कुल अलग है. कोहली जहां आक्रामक और ऊर्जावान रहते, वहीं पूर्व कप्तान धोनी दबाव में अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर हैं.

ये भी पढ़ें रिटायरमेंट के बाद भी नहीं होगी पैसे की किल्लत, मिलेगी बंपर इनकम; अपनाएं ये अचूक तरीका

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कोहली अक्सर धोनी के साथ अपनी दोस्ती पर बात करते हैं. कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान यहां तक कहा था कि उनके टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद केवल धोनी ने उन्हें कॉल कर उनका हालचाल लिया था.

आरसीबी पॉडकास्ट सीज़न 2 पर बात करते हुए, कोहली ने एक बार फिर धोनी के साथ अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा, “मैंने वर्तमान में अपने करियर में एक अलग तरह के चरण का अनुभव किया है. इतने साल क्रिकेट के किसी भी स्तर पर खेलते हुए मुझे इतना आजाद महसूस हुआ, इसे काफी समय हो गया है.”

भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली ने अपने करियर के दौरान कई ऊंचाईयों को छुआ है लेकिन इस दौरान वो कई बार बुरे दौर से गुजरे हैं. भारत के पूर्व कप्तान के लिए 2019 विश्व कप के बाद का समय कठिन था. टेस्ट क्रिकेट में कई ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बावजूद कोहली कप्तान के रूप में एक भी ICC ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सके.

ये भी पढ़ें FD पर ये बैंक दे रहे हैं आकर्षक ब्याज, फिक्स्ड रिटर्न के साथ पाएं टैक्स में छूट और 80C का लाभ

कोहली ने कहा कि धोनी ही एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो उस कठिन समय के दौरान उनके पास ‘पहुंचे’ थे. उन्होंने कहा, “दिलचस्प बात ये है कि इस पूरे दौर में अनुष्का के अलावा, जो मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत रही हैं क्योंकि वो इस पूरे समय में मेरे साथ रही हैं और उन्होंने मुझे बहुत करीब से देखा है कि मैंने कैसा महसूस किया है, जिस तरह की चीजें मेरे साथ हुई हैं, मेरे बचपन के कोच और परिवार के अलावा… एकमात्र व्यक्ति जो वास्तव में मेरे पास पहुंचा, वो एमएस धोनी हैं.”

कोहली ने कहा, “वो मेरे पास पहुंचा और आप शायद ही कभी उससे संपर्क कर सकते हैं. अगर मैं उन्हें किसी भी दिन फोन करता हूं, तो 99 प्रतिशत वो (फोन) नहीं उठाएंगे, क्योंकि वो फोन नहीं देखते हैं. इसलिए, उनका मेरे पास पहुंचना … अब ऐसा दो बार हो चुका है और मेरे पास पहुंचने के दौरान उन्होंने अपने मैसेज में जिन चीजों का उल्लेख किया था, उनमें से एक बात ये थी ‘जब आपसे मजबूत होने की उम्मीद की जाती है और एक मजबूत के रूप में देखा जाता है. अलग-अलग लोग ये पूछना भूल जाते हैं कि आप कैसे हैं?’.”

ये भी पढ़ें-:HDFC के बाद ICICI बैंक ने दी खुशखबरी, FD पर बढ़ाया ब्याज.. ग्राहकों की बल्ले-बल्ले

उन्होंने आगे कहा, “तो, ये (धोनी के शब्द) मेरे दिल में घर कर गए क्योंकि मुझे हमेशा ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा गया है जो बहुत आत्मविश्वासी है, मानसिक रूप से बहुत मजबूत है, जो किसी भी परिस्थिति को सहन कर सकता है और रास्ता खोज सकता है और हमें रास्ता दिखा सकता है. कभी-कभी, आप जो महसूस करते हैं वो ये है कि जीवन में किसी भी समय एक इंसान के रूप में आपको कुछ कदम पीछे की ओर जाने की जरूरत है, समझें कि आप कैसे हैं, आपकी भलाई कैसे रखी गई है.”

कोहली ने कहा, “ऐसे कई स्थान नहीं हैं जहां वो लोग जिन्होंने मजबूत व्यक्तियों के रूप में लंबे समय तक खेल खेला है, जा सकते हैं और इस तरह से अपनी बात समझा सकते हैं कि दूसरा व्यक्ति समझ सके. इसलिए मैंने इस खास घटना का जिक्र किया क्योंकि एम.एस. धोनी अच्छी तरह जानते हैं कि क्या हो रहा है, वो इसे समझते हैं क्योंकि वो खुद वहां रह चुके हैं.”

ये भी पढ़ें-:5 हजार रुपये में 50 लाख का बीमा! परिवार की सुरक्षा के लिए LIC का खास प्लान

कोहली ने जीवन और करियर में समान दौरे से गुजरने की बात पर जोर देते हुए धोनी के उनकी मदद करने का कारण बताया. उन्होंने कहा “मैंने अभी जो अनुभव किया है, उसने अनुभव किया है. तो, ये केवल अनुभव की वजह से है, और उस पल में उन भावनाओं को महसूस करना ही एकमात्र तरीका है जिससे आप वास्तव में दयालु हो सकते हैं और दूसरे व्यक्ति की तकलीफ को समझ सकते हैं जो उन्हीं चीजों से गुजर रहा है.”

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top